Mothers Day 2025: 'न तालियां, न कोई आराम...', मदर्स डे पर मां के लिए इन एक्ट्रेस का छलका दर्द
Mothers Day 2025: दुनियाभर में आज यानी 11 मई को मदर्स डे मनाया जा रहा है. इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने अपनी मां के स्ट्रगल के बारे में इमोशनल नोट शेयर किया है.

Mothers Day 2025: मदर्स डे पर सोशल मीडिया एक बार फिर प्यार, आभार और भावनाओं से भर उठा. हर कोई अपनी मां के लिए दिल से निकले जज्बातों और यादों को साझा कर रहा है. बॉलीवुड की कई मशहूर अभिनेत्रियों ने इस दिन को बेहद खास अंदाज में मनाया. उन्होंने अपनी मां के साथ खूबसूरत तस्वीरें और दिल से निकले शब्दों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
करीना कपूर ने स्टोरी पर शेयर किया मां को याद
मदर्स डे के मौके पर बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी सेक्शन में एक भावुक नोट शेयर किया. उन्होंने लिखा, "कभी भी किसी मां को कम मत आंकिए. वह ऐसे दर्द से गुजरी है जो दूसरों को तोड़ सकता है. उसने वो नींद की कमी झेली है जो किसी का दिमाग तक हिला सकती है. उसने अपने बच्चे को गोद में संभाला है, साथ ही खुद को भी मजबूत बनाए रखा. न कोई तालियां मिलीं, न कोई आराम मिला, यही होती है असली ताकत."
सोहा अली खान अदा किया अपनी मां और सास का शुक्रिया
सोहा अली खान ने इंस्टाग्राम पर अपनी मां शर्मिला टैगोर, सास ज्योति खेमू और बेटी इनाया नाउमी खेमू की फोटोज शेयर की और कैप्शन में लिखा, "मैं एक मिनट के लिए अपनी इन पसंदीदा महिलाओं को याद करना चाहती हूं, एक ने मुझे पाला, एक ने उन्हें पाला और एक अब तूफान खड़ा कर रही है!!"
View this post on Instagram
रकुलप्रीत सिंह भी आयी इमोशनल नजर
रकुल प्रीत सिंह ने भी इंस्टाग्राम पर अपनी मां कुलविंदर सिंह और सास पूजा भगनानी की फोटोज शेयर कर लिखा, "दो अविश्वसनीय महिलाओं को हैप्पी मदर्स डे... मेरी मां को - मेरा पहला घर, मेरा सबसे बड़ा सहारा और मेरी सबसे मजबूत महिला होने के लिए धन्यवाद. मेरी सास को भी, एक शख्स को बड़ा करने के लिए धन्यवाद जिसके साथ मैं अपना जीवन बिता रही हूं. मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मेरे जीवन में सिर्फ एक नहीं, बल्कि दो वंडरफुल मां हैं. हैप्पी मदर्स डे."
View this post on Instagram
शिल्पा शेट्टी ने कुछ इस तरह किया विश
शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पर मां और सास के साथ कई तस्वीरें शेयर की और लिखा, "भारत माताओं की जय, मेरी और आपकी मां को हैप्पी मदर्स डे."
View this post on Instagram
हेमा मालिनी को बेटी ईशा देओल ने ऐसे किया याद
ईशा देओल ने मां हेमा मालिनी की कई तस्वीरें पोस्ट की और कैप्शन में लिखा, "मां, मैं आपसे बहुत-बहुत-बहुत प्यार करती हूं, मेरी जीवन की सबसे प्यारी महिला, आपको मदर्स डे की शुभकामनाएं."
View this post on Instagram
ये भी पढ़े: आलीशान घर और महंगी गाड़ियां ही नहीं एक प्राइवेट आईलैंड की भी मालकिन हैं ये एक्ट्रेस, पहचाना ?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















