'बॉलीवुड की बेबो' करीना कपूर ने बेहद खास अंदाज में मनाया अपने मेकअप आर्टिस्ट का जन्मदिन
बॉलीवुड अदाकारा अपनी सादगी को लेकर चर्चा में हैं. स्टाफ के प्रति उनका बरता गया रवैया तारीफों के पुल बांध रहा है. फिल्म के सेट पर उन्होंने अपने मेकअप आर्टिस्ट का बर्थडे मनाया.शूटिंग से समय निकालकर बेबो पहुंच गयीं और सेट पर ही उनकी मौजदूगी में केक काटा गया.

बॉलीवुड की बेबो यानी करीना कपूर बेहद सफल और व्यस्त कलाकार हैं. अपनी व्यस्तता के बावजूद अपने स्टाफ का ख्याल रखने में उनका कोई मिसाल नहीं. बात चाहे उनके बर्थडे की हो या फिर कोई और समारोह की. बेबो तारीख को याद रखती हैं और ना समय निकाल कर सेलिब्रेट करना नहीं भूलतीं. इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा किया कि हर कोई उनकी विनम्रता की चर्चा कर रहा है. करीना अपने मेकअप आर्टिस्ट के बर्थडे समारोह का ना हिस्सा बनीं. फिल्म की शूटिंग से वक्त निकाल कर उन्होंने बर्थडे ब्वॉज के साथ खूब इंज्वॉय किया.
View this post on Instagram
करीना कपूर इन दिनों 'लाल सिंह चड्ढा’ फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. सौभाग से उनके स्टाफ पोम्पी के जन्म दिन की तारीख आ गई. बर्थडे में शिरकर करने के लिए करीना फिल्म के सेट से समय निकालकर पोम्पी के पास पहुंच गयीं. और उन्होंने फिल्म के सेट पर ही अपने मेकअप आर्टिस्ट पोम्पी का जन्म दिन मनाया. सोशल मीडिया पर जारी तस्वीर में बेबो मेकअप आर्टिस्ट को चियर अप करती हुई नजर आ रही हैं. दूसरी तरफ पोम्पी भी केक काट कर अपना जन्म दिन मनाते हुए दिखाई दे रहे हैं. बर्थडे ब्यॉय के साथ बेबो के हैंडिल से जारी तस्वीर में करीना बहुत ही सहज और विनम्र बनी हुई दिखाई दे रही हैं.
अपने स्टाफ के प्रति विनम्रता और दयालुता की तस्वीर करीना की ये पहली नहीं है बल्कि इससे पहले भी उन्हें अपने स्टाफ के साथ कई मौकों पर देखा जा चुका है. एक फिल्म की शूटिंग के वक्त जब वी मेट एक्सट्रेस ने शूटिंग स्थल की अंदरुनी तस्वीर शेयर की थी. तस्वीर में उन्हें फिल्म यूनिट के साथ हिटर के इर्द गिर्द देखा जा सकता था.
SRK से तुलना पर बोले कार्तिक- मैं उनके बराबर नहीं लेकिन ऐसी तारीफ सम्मान की बात
अमूल इंडिया ने ऑस्कर विजेता वॉकिन फीनिक्स के लिए बनाया कार्टून, पेटा ने की आलोचना
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















