आलिया ने फेवरेट तो कैटरीना ने बताया सबसे ज्यादा खूबसूरत, सितारों ने करीना को इस तरह दी जन्मदिन की बधाई
देर रात करीना कपूर खान के घर उनके जन्मदिन का जश्न मनाया गया. आपको बता दें कि आज करीना 38 साल की हो गई हैं.

मुंबई: बॉलीवुड की बेबो यानी करीना कपूर खान आज अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं. उनके जन्मदिन के मौके पर घर में एक शानदार पार्टी का भी आयोजन किया गया जिसकी तस्वीरें रात से ही वायरल हो रही हैं. करीना के बर्थडे सेलिब्रेशन में पति सैफ के साथ साथ परिवार के भी सभी सदस्य शामिल हुए और उनके इस खास दिन को और भी खास बना दिया.
करीना के जन्मदिन के मौके पर बॉलीवुड से भी उन्हें बधाईयां मिल रही हैं. अभिनेत्री आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ ने उन्हें इस खास दिन पर मुबारकबाद दी है. आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम स्टोरी में करीना के साथ की एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें जन्मदिन विश किया और साथ ही उन्हें अपनी फेवरेट भी बताया.
ये भी पढ़ें: करीना कपूर ने देर रात परिवार संग सेलिब्रेट किया 38वां बर्थडे, बेहद खूबसूरत हैं Inside Photos

आलिया ही नहीं बल्कि अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने भी करीना को जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने भी इंस्टा स्टोरी पर करीना की एक बेहद खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “सबसे खूबसूरत बेबो को जन्मदिन मुबारक हो.”

इनके अलावा करीना की करीबी दोस्त मानी जाने वाली मलाइका अरोड़ा अपने खास अंदाज़ में उनके इस दिन को याद किया. मलाइका ने करीना के साथ की एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया जिसमें वो करीना को बेहद प्यार से किस करती नज़र आ रही हैं.

Source: IOCL























