करण कुंद्रा की गर्लफ्रेंड Tejasswi Prakash हुईं बॉडी शेमिंग का शिकार, बोलीं- मुझे लोग फुटबॉल फेस बुलाते थे
Tejasswi Prakash Body Shaming: तेजस्वी प्रकाश ने बताया कि उन्होंने बॉडी शेमिंग झेली है. उन्हें लोग फुटबॉल फेस कहकर बुलाते थे. इन दिनों तेजस्वी को शो मास्टरशेफ में देखा जा रहा है.

Tejasswi Prakash Body Shaming: एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश इन दिनों शो मास्टरशेफ में नजर आ रही हैं. इस शो में तेजस्वी प्रकाश का शेफ साइड देखने को मिला. उन्होंने अपने खाने से जजेस को इंप्रेस किया और शेफ रणबीर बरार से उनका स्पेशल चाकू भी पाया. हाल ही में उन्होंने बॉडी शेमिंग को लेकर बात की. उन्होंने बताया कि लोग उनका मजाक उड़ाते थे और फुटबॉल फेस कहते थे.
बॉडी शेमिंग पर तेजस्वी ने किया रिएक्ट
Humans Of Bombay से बातचीत में तेजस्वी प्रकाश ने कहा, 'मैं हमेशा से पतली रही हूं. मुझे ये बहुत फनी लगता है जब लोगों को लगता है कि वो किसी के वजन पर कमेंट कर सकते हैं और कह सकते हैं कि तुम बहुत पतली हो, तुम अब हेल्दी हो. लेकिन जब किसी का वजन बढ़ जाता है तो आप शायद वैसी बातें नहीं कहेंगे.'
View this post on Instagram
आगे तेजस्वी ने कहा, 'मेरी थोड़ी अजीब बॉडीटाइप है. मेरी शरीर पतला है और चेहरा चबी है. मुझे नहीं पता कि मैं इसे चेंज कर सकती हूं या नहीं. लेकिन मैं निगेटिवली कमेंट नहीं करती. इसके बजाय में पॉजिटिव चेंज करने में विश्वास रखती हूं. मैं अपना प्रॉटीन इनटेक बढ़ाती हूं. फेस योगा करती हूं.'
तेजस्वी ने बताया, 'मैं कमेंट्स के बारे में जानती हूं, लेकिन मैं ट्रोलिंग से खुद को प्रभावित नहीं होने देती. अगर मैं फीडबैक लेती हूं, तो मैं उस पर काम करती हूं. मैं बॉडी पॉजिटिविटी और खुद में सुधार के बीच बैलेंस बनाने में विश्वास करती हूं. आपको फीडबैक को सीरियसली लेने और खुद पर काम करने की जरूरत है."
पर्सनल लाइफ में तेजस्वी प्रकाश करण कुंद्रा को डेट कर रही हैं. तेजस्वी और करण बिग बॉस के घर में मिले थे और यहां से उनके बीच में प्यार हुआ था. दोनों बिग बॉस के बाद भी साथ हैं.
ये भी पढ़ें- Sikandar Box Office Day 7: सलमान खान की सिकंदर का इतना बुरा हाल, 7 दिनों में भी नहीं कमा पाई 100 करोड़
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















