तो क्या फिल्मों में बतौर एक्टर नजर आएंगे विराट कोहली?
क्रिकेट मैदान के बाद विराट बहुत जल्द फिल्म में बतौर एक्टर धमाल मचाते नजर आने वाले हैं.

क्रिकेट का मैदान हो या कोई विज्ञापन विराट कोहली के जलवे हर जगह कायम हैं. अब वो दिन भी दूर नहीं जब विरट फिल्मों में अपना हाथ आजमाते नजर आने वाले हैं. जी हां विराट कोहली बहुत जल्द फिल्म में बतौर एक्टर दिखाई देंगे.
दरअसल, हाल ही में विराट अपनी गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा के साथ एक विज्ञापन में खूब मस्ती करते नजर आए थे. जिसके बाद फैंस समेत कई डायरेक्टर्स ने उनके अभिनय की तारीफ की थी. इस विज्ञापन को देखने के बाद करण जौहर विराट के अभिनय से खास प्रभावित हो गए हैं.
इसके लिए करण जौहर ने विराट की तारीफ करते हुए एक ट्वीट भी किरते हुए लिखा था, 'बेहद प्यारा एड है.. अभिषेक वरमन के गजब का डायरेक्ट किया है साथ ही विराट ने गजब का अभिनय किया है.'
अब मिड डे की एक खबर के अनुसार बताया जा रहा है कि करण जौहर बहुत जल्द विराट को अपनी फिल्म में साइन करना चाहते हैं. हालांकि अभी तक इस फिल्म के लिए कोई ऑफिशियल एनाउंसमेंट नहीं किया गया है लेकिन अगर ऐसा होता है तो फैंस के लिए ये किसी तोहफे से कम नहीं होगा.
आपको बता दें कि इस विज्ञापन के बाद इस तरह की खबरों ने खूब जोर पकड़ लिया था कि विराट और अनुष्का दिसंबर में शादी करने वाले हैं. जिसके बाद अनुष्का शर्मा ने मीडिया से बातचीत को दौरान साफ किया था ये ऐसा कुछ नहीं है ये महज अफवाहे हैं.
Source: IOCL























