'अब कोई मेरी फिल्म नहीं देखेगा...' आखिर क्यों ऐसा बोले करण जौहर? क्या स्टार किड्स को लॉन्च करने का है अफसोस
Karan Johar On Launching New Face: करण ने धर्मा प्रोडक्शन के जरिए आलिया भट्ट, वरुण धवन, जाह्रवी कपूर से लेकर अनन्या पांडे जैसे स्टार किड्स को लॉन्च किया है.

Karan Johar On Launching New Face: बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर ने हाल में फिल्मों में नये चेहरों को लॉन्च करने पर खुलकर बात की है. डायरेक्टर का मानना है कि, इन दिनों बॉलीवुड फिल्म को चलाने के लिए मार्केटिंग में इतना पैसा लग रहा है कि वह नये लोगों को लॉन्च नहीं कर पाएंगे. हालांकि, करण जौहर फिल्म इंडस्ट्री में स्टार किड्स को लॉन्च करने को लेकर काफी फेमस हैं.
करण जौहर पर लगे हैं नेपोटिज्म के आरोप
फिल्ममेकर करण जौहर इंडस्ट्री में स्टार किड्स को लॉन्च करने के लिए फेमस हैं. करण ने धर्मा प्रोडक्शन के जरिए आलिया भट्ट, वरुण धवन, जाह्नवी कपूर से लेकर अनन्या पांडे जैसे स्टार किड्स को लॉन्च किया है. करण पर नेपोटिज्म यानी भाई-भतीजावाद के भी आरोप लगे हैं. हाल ही में करण जौहर ने बॉलीवुड फिल्मों के बिजनेस पर बात करते हुए कहा कि, "अब बॉलीवुड में नए चेहरों को लॉन्च करने का कोई मतलब क्यों नहीं है."
मार्केटिंग का पैसा नहीं है
हाल ही में, एक कार्यक्रम में करण और अनुराग कश्यप ने बॉलीवुड और साउथ में फिल्म बनाने की लागत में अंतर के बारे में बात की. अनुराग ने साउथ फिल्मों की 'नियंत्रित मार्केटिंग रणनीतियों' के बारे में बताया, करण ने कहा, "और लागत भी कम है. हमारे पास मार्केटिंग लागत नहीं है. आज अगर मैं किसी नए टैलेंट, नए लड़के या लड़की को लॉन्च करना चाहता हूं तो कोई भी उस फिल्म को देखने वाला नहीं है, क्योंकि हमें उस फिल्म का इतना प्रचार करना होगा कि आप उस PNA (पर्सनल नेटवर्किंग एजेंसी) को कैसे रिकवर कर सकते हैं. इसलिए जिस तरह से अन्य भाषाओं में मार्केटिंग की जाती है, उसके सामने हिंदी कमतर हैं."
बॉलीवुड में बताई ये कमी
करण ने आज के समय में हिंदी फिल्मों के लिए की जााने वाली मार्केटिंग कैंपेन की आलोचना की और कहा, "हमारी पीएनए लागत बेकार है, वे किसी के काम नहीं आ रहे हैं. रियलिटी शो में घूमकर और मॉल जाकर पोस्टर लगाओ और सोचे कि 'वाह 8000 लोग देखेंगे लेकिन थिएटर में 80 लोग भी नहीं पहुंच पाते. "
यह भी पढ़ें- दोनों पत्नियों पर खूब प्यार लुटाते हैं यूट्यूबर Armaan Malik...ये वायरल रील्स वीडियो हैं सबूत, देखें यहां
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















