Karan Johar Viral Video On Kangana Ranaut: इस वजह से कंगना रनौत संग काम नहीं करते करण जौहर, वायरल वीडियो से खुला राज
Karan Johar Viral Video On Kangana Ranaut: कंगना रनौत को लेकर करण ज्यादातर खुलकर बोलने से बचते हैं. अब हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो कंगना के साथ काम न करने का कारण बता रहे हैं.

Karan Johar Viral Video On Kangana Ranaut: पंगा क्वीन कंगना रनौत और करण जौहर के बीच की लड़ाई सभी जानते हैं. कंगना रनौत अक्सर करण पर बयानबाजी करते हुए देखी जाती हैं. इसी तरह करण जौहर के शो कॉफी विद करण में 2017 में कंगना रनौत पहुंची थीं. जिसमें कंगना ने करण पर भाई-भतीजावाद करने का आरोप लगाते हुए उन्हें मूवी माफिया ठहरा दिया. इसके बाद करण जौहर फिल्म साथी का प्रमोशन कर रहे थे. उस दौरान उनसे कंगना को लेकर सवाल किया गया. जिसमें करण ने कंगना के साथ फिल्में ना करने का कारण बताया था. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है.
करण ने कंगना के साथ काम न करने की बताई ये वजह
वायरल हो रही वीडियो क्लिप में जब करण जौहर से कंगना रनौत के साथ काम न करने की वजह पूछी गई तो उन्होंने कहा, 'वो मेरी मेहमान थी और मुझे उसकी बात सुननी थी. उसे अपनी राय रखने का अधिकार है लेकिन जब वो मुझे भाई-भतीजावाद का बढ़ावा देने वाला बताती हैं, तो मैं ये कहना चाहता हूं कि मुझे नहीं लगता कि उन्होंने उस बात की को समझा है, क्योंकि भाई-भतीजावाद क्या है? क्या मैं अपने भतीजों, भतीजियों, बेटियों, बेटों के साथ काम कर रहा हूं?'
'मैंने सिर्फ दो स्टार किड्स को किया लांच' - करण जौहर
करण जौहर ने उनकी फिल्म स्टूडेंट्स ऑफ द ईयर की बात करते हुए आगे कहा, 'मैंने सिर्फ दो स्टार किड्स को यानी आलिया भट्ट और वरुण धवन को लॉन्च किया है. सिद्धार्थ मल्होत्रा उनमें से सिर्फ एक तिहाई थे, जिनका फिल्मों से कोई लेना-देना नहीं था. जब उन्होंने मूवी माफिया कहा, तो उसका क्या मतलब है? हम बैठे हैं और उसे काम नहीं दे रहे हैं? क्या यही हमें माफिया बनाता है? नहीं, हम ऐसा अपनी मर्जी से करते हैं. मैं ऐसा इसलिए करता हूं क्योंकि शायद मुझे उसके साथ काम करने में कोई दिलचस्पी नहीं है. ये मुझे मूवी माफिया नहीं बनाता है. ये मुझे एक राय वाला आदमी बनाता है.'
यह भी पढ़ें: Kangana Ranaut on Star Kids: अनन्या पांडे का कंगना ने इस तरह उड़ाया था मजाक, वायरल हो रहा वीडियो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















