करण जौहर की पहली हॉरर फिल्म 'भूत' में दिखेंगे विक्की कौशल, सामने आया फिल्म का फर्स्ट लुक
फिल्म मेकर करण जौहर ने सोमवार को अपनी पहली हॉरर फ्रेंचाइजी फिल्म 'भूत : पार्ट 1- द हांटेड शिप' की घोषणा की. फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है.

फिल्म मेकर करण जौहर ने सोमवार को अपनी पहली हॉरर फ्रेंचाइजी फिल्म 'भूत : पार्ट 1- द हांटेड शिप' की घोषणा की. इसमें अभिनेता विक्की कौशल को कास्ट किया गया है. ये करण जौहर और विक्की कौशल दोनों की ही पहली हॉरर फिल्म है. फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है.
फिल्म का पहला पोस्टर जारी करते हुए करण ने कैप्शन में लिखा, "प्रस्तुत है 'भूत-पार्ट 1 - द हांटेड शिप' की पहली फ्रेंचाइजी, जिसमें नजर आएंगे प्रतिभावान विक्की कौशल. फिल्म का निर्देशन भानु प्रताप सिंह करेंगे. 15 नवंबर 2019 को आ रहे हैं आपके पास."
फिल्म के फर्स्ट लुक में विक्की कौशल काफी जबरदस्त लुक में दिखाई दे रहे हैं. विक्की एक छोटी सी खिड़की से बाहर देखते नजर आ रहे हैं. खिड़की का कांच टूटा हुआ बै वहीं उनके चेहरे को किसी डरावनी शक्ति ने अपने हाथ से पकड़ा हुआ है.

फर्स्ट लुक देखने के बाद साफ है कि इस फिल्म में करण जौहर और विक्की कौशल दर्शको के लिए कुछ खास ही परोसने वाले हैं.

इस प्रोजेक्ट का संचालन निर्देशक भानु कर रहे हैं, वहीं हीरू यश जौहर, अपूर्वा मेहता, शशांक खेतान और करण मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म से संबंधित अन्य जानकारियों को उजागर नहीं किया गया है. साफ है कि ये फिल्म इसी साल 15 नवंबर को रिलीज होने वाली है.
Source: IOCL





















