एक्सप्लोरर
शाहरुख खान विरोधी Tweet को लाइक कर फंसे करण जौहर, मांगनी पड़ी माफी
करण जौहर के हाल ही में अपने एक सोशल मीडिया रिएक्शन के चलते माफी मांगनी पड़ी. उन्होंने शाहरुख विरोधी एक ट्वीट का लाइक किया जिसके बाद शाहरुख खान के फैंस ने करण को ट्रोल करना शुरू कर दिया.

शाहरुख खान के खिलाफ किए गए एक ट्वीट को 'लाइक' करने के लिए सोशल मीडिया यूजर के निशाने पर आए फिल्मकार करण जौहर ने शुक्रवार को माफी मांगी और कहा कि कुछ तकनीकी वजहें इसके लिए जिम्मेदार हैं. निजी तौर पर वह कभी भी ऐसी टिप्पणियों का समर्थन नहीं करते. फिल्म 'मर्द को दर्द नहीं होता' को नहीं मिल रहे शो, नाराज शेखर कपूर ने कही ये बड़ी बात इसके बाद करण ने लिखा, "दोस्तों, मैं अपने ट्विटर अकाउंट पर तकनीकी दिक्कतों का सामना कर रहा हूं! अजब तरह की चीजें इसमें हो रही हैं..जूते की तस्वीर अपलोड हो जा रही है..जिन्हें मैंने पढ़ा नहीं, यहां तक कि देखा नहीं, वे ट्वीट भी लाइक हुए जा रहे हैं. कृपया मेरे साथ इसे सहन करें और किसी भी असुविधा के लिए माफ करें. इसे जल्द से जल्द हल करने की कोशिश कर रहा हूं."
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक यूजर ने शाहरुख विरोधी ट्वीट किया जिसे करण जौहर ने लाइक किया. इस यूजर ने अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी' का जिक्र किया, अक्षय के स्टारडम की तुलना शाहरुख से की और शाहरुख को 'बी ग्रेड' अभिनेता कहा. उसने 'केसरी' की कमाई की तुलना 'जीरो' से की थी. खास अंदाज में गर्लफ्रेंड के साथ होली मनाते दिखे अर्जुन रामपाल, सामने आईं ऐसी HOT तस्वीरें करण जौहर 'केसरी' के सह निर्माता हैं. करण का इसे 'लाइक' करना शाहरुख के प्रशंसकों को नागवार गुजरा और उन्होंने करण की शाहरुख से दोस्ती पर सवाल उठाते हुए ट्विटर पर हैशटैग शेमआनकरण शुरू किया. एक यूजर ने करण के बारे में लिखा कि 'खुला दुश्मन छिपे सांप से बेहतर होता है..सावधान, वह एक सांप है.'Guys having a technical problem with my twitter account! Strange things are going on!from uploading shoe picture and gibberish to liking tweets I haven’t even read and would NEVER even acknowledge! Please bear with me and I apologise for any inconvenience! Sorting it out asap!
— Karan Johar (@karanjohar) March 22, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL























