Karan-Drisha Reception: सनी देओल के बेटे करण और दृशा के रिसेप्शन में दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह ने जमाया रंग, ब्लैक अनारकली सूट में एक्ट्रेस ने लूटी महफिल
Karan-Drisha Reception: करण और दृशा के वेडिंग रिसेप्शन में दीपिका पादूकोण और रणवीर सिंह भी पहुंचे. इस दौरान दीपिका पादूकोण ब्लैक अनारकली सूट और रणवीर व्हाइट शेरवानी में नजर आए.

Deepika-Ranveer At Karan-Drisha Reception: सनी देओल के बेटे करण देओल फिल्ममेकर बिमल रॉय की परपोती दृशा आचार्य के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं. 18 जून की रात को मुम्बई के ताज लैंड्स एंड होटल में दोनों का ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन अरेंज हुआ जिसमें बॉलीवुड के सुपरस्टार्स शामिल हुए. करण और दृशा के वेडिंग रिसेप्शन में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह भी पहुंचे.
करण और दृशा के वेडिंग रिसेप्शन में दीपिका पादुकोण ब्लैक अनारकली सूट में पहुंचीं. गोल्डन वर्क के साथ उन्होंने मैचिंग हैवी दुपट्टा कैरी किया. खूबसूरत सूट के साथ दीपिका ने मैचिंग टीयर ड्रॉप ईयररिंग्स और हील्स पेयर किए थे. इस लुक के साथ दीपिका ने मिडिल पार्टीशन के साथ अपने बालों को खुला रखा, जिसमें वे बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही थीं.
View this post on Instagram
व्हाइट शेरवानी के साथ गॉगल्स पहने दिखे रणवीर
रणवीर सिंह की बात करें तो वे ऑल व्हाइट लुक में नजर आए. करण और दृशा के वेडिंग रिसेप्शन के लिए उन्होंने व्हाइट शेरवानी चुना. इसके साथ वे मैचिंग स्टॉल और मोजड़ी पहने दिखाई दिए. इसके अलावा उन्होंने गॉगल्स भी पहना हुआ था जो उनके लुक को काफी डैशिंग बना रहा था.
धर्मेंद्र के साथ दिखे दीपिका-रणवीर
दीपिका-रणवीर ने न सिर्फ दूल्हा-दुल्हन के साथ फोटोज खिंचवाई बल्कि उन्होंने धर्मेंद्र के साथ भी तस्वीरें लीं. इस दौरान उनके साथ एक्टर और कॉमेडियन कपिल शर्मा और उनकी वाइफ गिन्नी चतरथ भी नजर आईं. गिन्नी इस दौरान हैवी ब्लैक अनारकली सूट में नजर आईं जिसके साथ उन्होंने मैचिंग दुपट्टा भी कैरी किया हुआ था. वहीं कपिल शर्मा भी ब्लैक सूट में दिखाई दिए.

रिसेप्शन में बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा
बता दें कि करण और दृशा की रिसेप्शन पार्टी में बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा दिखाई दिया. जहां धर्मेंद्र के पुराने दोस्त अनुपम खेर, प्रेम चोपड़ा, राज बब्बर, शत्रुघ्न सिंहा जैसे दिग्गज ने फंक्शन में शिरकत की तो वहीं सलमान खान, सुनील शेट्टी और आमिर खान जैसे सितारों ने भी पहुंचकर महफिल की शोभा बढ़ाई.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















