Tik Tok वीडियो में 'छपाक' लुक चैलेंज देने पर कंगना ने दीपिका से कहा- गलतियां इनसानों से होती हैं, माफी मांग लें
Tik Tok के वीडियो के सामने आने के बाद भी काफी विवाद हुआ था. सोशल मीडिया पर यूज़र्स ने दीपिका के इस कदम को असंवेदनशील करार देते हुए उनकी खूब आलोचना की थी.

नई दिल्ली: दीपिका पादुकोण हाल ही में एक टिक टॉक वीडियो में अपनी तीन फिल्मों के लुक का चैलेंज देती नज़र आई थीं, जिनमें से एक उनकी हालिया फिल्म 'छपाक' भी थी. दीपिका के इस वीडियो में साथी महिला ने एसिड अटैक सरवाइवर का लुक मेकअप के ज़रिए लिया था. इस वीडियो को लेकर दीपिका की काफी आलोचना हुई थी. अब अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी इस चैलेंज को देने पर दीपिका की आलोचना की है.
एक इंटरव्यू में दीपिका पादुकोण के इस वीडियो के लेकर कंगना रनौत ने कहा कि कि उनकी बहन (रंगोली चंडेल) एक एसिड अटैक सरवाइवर हैं और उन्हें दीपिका के इस वीडियो से काफी तकलीफ हुई है. कंगना ने दीपिका के वीडियो को असंवेदनशील करार दिया.
कंगना ने उम्मीद जताई कि दीपिका ने इसे किसी न किसी वजह से बनाया होगा और उनके पास इसका जवाब होगा. उन्होंने कहा कि कई बार मार्केंटिंग टीम के कहने पर बिना कुछ जानें समझे भी चीज़ें करनी पड़ती हैं. उन्होंने कहा कि हम सभी से गलतियां होती हैं, हम सभी इनसान हैं. लेकिन ज़रूरी ये है कि अपने किए को समझे और माफी मांगे. कंगना ने ये भी कहा कि ये कोई मेकअप लुक नहीं है और किसी को भी इस तरह का लुक नहीं लेना चाहिए.
Acid attack Make-up ?? How low it can get ??
Shame on you !! @deepikapadukone pic.twitter.com/gGIM7I1CZR — Srikanth (@srikanthbjp_) January 18, 2020
आपको बता दें कि इस वीडियो के सामने आने के बाद भी काफी विवाद हुआ था. सोशल मीडिया पर यूज़र्स ने दीपिका के इस कदम को असंवेदनशील करार देते हुए उनकी खूब आलोचना की थी. बता दें कि फिल्म की रिलीज़ से पहले भी दीपिका के जेएनयू जाने पर भी खूब बवाल हुआ था.
मेघना गुलज़ार के निर्देशन में बनी फिल्म 'छपाक' 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई है. हालांकि इस फिल्म को सिनेमाघरों में दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिल पाया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















