Kalki 2898 AD Release Highlights: 'कल्कि 2898 एडी' ने पहले दिन कर ली है धांसू कमाई, शानदार फिल्म के क्रेजी हुए फैंस
Kalki 2898 AD Release Highlights: 'कल्कि 2898 एडी' 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट के लिए हमारे साथ यहां बने रहिए.

Background
Kalki 2898 AD Release Highlights: ‘कल्कि 2898 एडी’ भारतीय सिनेमा की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक बन गई है. इस फिल्म में ना केवल बड़ी स्टार कास्ट है बल्किन ये भारीभरकम बजट में भी बनाई गई है. निर्देशक नाग अश्विन ने इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार प्रभास से लेकर बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन, कमल हासन, दीपिका पादुकोण को एक साथ लाकर कास्टिंग कातख्तापलट कर दिया है.ये फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिलहाल फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है इसका अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि इसने जमकर एडवांस बुकिंग की है और रिलीज से पहले ही बंपर कमाई कर ली है.
‘ कल्कि 2898 एडी’ की कितनी हुई एडवांस बुकिंग
‘ कल्कि 2898 एडी’ बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचने की तैयारी कर रही है. इस साइंस-फिक्शन फिल्म का जिस तरह क्रेज देखा जा रहा है उससे लग रहा है कि ये रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कमाई के रिकॉर्ड ब्रेक कर देगी. इन सबके बीच इस फिल्म की बंपर एडवांस बुकिंग हुई है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म के अब तक देशभर में फर्स्ट डे के लिए 15 लाख 51 हजार से ज्यादा टिकटों की प्री सेल हो चुकी है. इसी के साथ इस फिल्म ने रिलीज से पहले ही अब तक 42.28 करोड़ का केलक्शन कर लिया है. फिल्म की प्री टिकट सेल में अभी और इजाफा देखने को मिल सकता है. आंकड़ों को देखते हुए माना जा रहा है कि ‘कल्कि 2898 एडी’ रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग में 50 करोड़ का आंकडा पार कर लेगी.
तेलुगु में बिके हैं सबसे ज्यादा टिकट
बता दें कि ‘ कल्कि 2898 एडी’ का सबसे ज्यादा क्रेज तेलुगु भाषा वाले क्षेत्रों में देखा जा रहा है. यहां फिल्म के सबसे ज्यादा टिकट बिके हैं. ‘ कल्कि 2898 एडी’ के तेलुगु में 2 डी फॉर्मेट के लिए अभी तक 7 लाख 49 हजार 309 टिकट बिके हैं जबकि 3 डी फॉर्मेट में फिल्म के 5 लाख 9 हजार 765 टिकटों की एडवांस बुकिंग हुई है. वहीं हिंदी भाषा में फिल्म के अब तक 2 डी फॉर्मेट में 7 लाख 5 हजार 850 और 3 डी फॉर्मेट में 11 लाख 7 हजार 447 टिकटों की एडवांस बुकिंग हुई है.
वर्ल्डवाइड 200 करोड़ की ओपनिंग कर सकती है कल्कि 2898 एडी
‘कल्कि 2898 एडी’ के एडवांस बुकिंग के आंकड़ों से साफ हो गया है कि ये फिल्म बंपर ओपनिंग करेगी. इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक ये साइंस-फिक्शन फिल्म वर्ल्डवाइड रिलीज के पहले दिन 200 करोड़ रुपये तक की कमाई कर सकती है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक घरेलू बाजार में ये फिल्म 120-140 करोड़ की ओपनिंग कर सकती है जबकि ओवरसीज में ये फिल्म ओपनिंग डे पर 60 से 70 करोड़ रुपये के बीच कलेक्शन कर सकती है. वहीं कंबाइंड ग्लोबल लेवल पर फिल्म 180 करोड़ रुपये से 210 करोड़ रुपये के बीच ओपिनंग कर सकती है.
ट्रेड एनालिस्ट भी फिल्म के एडवांस बुकिंग के आंकड़े को देखते हुए इसके पहले दिन रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने की भविष्यवाणी कर रहे हैं.
'कल्कि 2898 एडी' की स्टार कास्ट
पैन इंडिया फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' एक साइंस फिक्शन एक्शन मूवी है. फिल्म भारतीय पौराणिक कथाओं से इंस्पायरड हैं. नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी फिल्म में प्रभास भैरव के रोल में दिखाई देंगे. प्रभास के अलावा फिल्म में दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन अश्वत्थामा, और कमल हासन, शोभना, दिशा पाटनी, ब्रह्मानंदन, माल्विका नंदन और शास्वत चटर्जी भी अहम रोल निभाते नजर आएंगें.
ये भी पढ़ें- ‘रौतू का राज’ खोलने आ रहे हैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी, जानें कब और किस OTT पर रिलीज होगी फिल्म
Kalki 2898 AD Release Live Updates: 'कल्कि 2898 एडी' ने रच दिया इतिहास, पहले दिन जड़ा कमाई का शतक
सैक्निल्क में उपलब्ध कमाई से जुड़े शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, रात 10:20 बजे तक 'कल्कि 2898 एडी' ने 100 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. हालांकि, ये कमाई से जुड़े शुरुआती आंकड़े हैं. इनमें फेरबदल संभव है.
Kalki 2898 AD Release Live Updates: 'कल्कि 2898 एडी' ने पहले दिन ही पार किया 75 करोड़ का आंकड़ा
सैक्निल्क पर रात 9:30 बजे तक 'कल्कि 2898 एडी' की कमाई से जुड़े जो आंकड़े बताए गए हैं वो दंग करने वाले हैं. फिल्म ने इंडिया में सभी भाषाओं को मिलाकर कुल 75.13 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. बता दें कि फिल्म साल 2024 की सबसे पड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है.
Source: IOCL























