काजोल vs तब्बू: कौन है ज्यादा अमीर? दोनों दिग्गज एक्ट्रेस, पर किसकी है ज्यादा कमाई, जानें नेटवर्थ
Kajol vs Tabu Net Worth: काजोल और तब्बू दोनों ही बॉलीवुड की मोस्ट टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं और इनकी अदाकारी के लोग दीवाने हैं. लेकिन इन दोनों अभिनेत्रियों में से ज्यादा अमीर कौन है?

काजोल और तबू दोनों हिंदी सिनेमा की सबसे शानदार अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल हैं. इन दोनों ने अपने अब तक के करियर में ना केवल एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं बल्कि अपनी अदाकारी से लोगों के दिलों में भी जगह बनाई हैं. फैंस इनकी फिल्मों की रिलीज का बेसब्री से इंतजार करते हैं. इन सबके बीच चलिए जानते हैं काजोल और तबू में से ज्यादा अमीर कौन है?
काजोल की नेटवर्थ कितनी है?
काजोल पिछले 30 सालों से बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा अभिनेत्रियों में से एक रही हैं. 1990 के दशक की शुरुआत में अपने डेब्यू के बाद से, उन्होंने अपने दमदार अभिनय और कई हिट फिल्मों में यादगार भूमिकाओं से लोगों का दिल जीता है. यूं कहिए कि वे हर जनरेशन की फेवरेट हैं. इसी के साथ काजोल काफी आलीशान जिंदगी जीती हैं. बता दें की काजोल के मामले में तबू से काफी आगे हैं.
- सेलिब्रिटी नेट वर्थ के अनुसार, काजोल की अनुमानित नेटवर्थ $30 मिलियन लगभग ₹249 करोड़ रुपये है.
- हालाँकि उनकी इनकम का मेन सोर्स उनकी फिल्मों की फीस है, लेकिन अभिनेत्री ब्रांड एंडोर्समेंट और सोशल मीडिया पर स्पॉन्सर्ड कंटेंट से भी अच्छी-खासी कमाई करती हैं.
- काजोल मुंबई के जुहू इलाके में समुद्र के किनारे स्थित एक आलीशान बंगले, शिव शक्ति में अपने पति, अभिनेता अजय देवगन और अपने बच्चों, न्यासा और युग के साथ रहती हैं.
- इस प्रॉपर्टी की कीमत कथित तौर पर ₹60 करोड़ आंकी गई है. अपने जुहू स्थित घर के अलावा, उनके पास पवई में एक रियल एस्टेट, जुहू में दो और अपार्टमेंट और लंदन में एक घर भी है.
- उनके लग्ज़री कार कलेक्शन में एक BMW X7 और एक ऑडी Q7 शामिल हैं.
View this post on Instagram
तबू की नेटवर्थ कितनी है?
तबू बॉलीवुज की वर्सेटाइल और टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं. पिछले कुछ सालों में, उन्होंने खुद को एक ऐसी अदाकारा के रूप में स्थापित किया है जिसने बार-बार अपने रोल के साथ एक्सपेरिमेंट कर दर्शकों के इम्प्रेस किया है. यह उनकी बढ़ती हुई बैंकेबिलिटी में भी दिखता है. 1985 में देव आनंद के साथ फ़िल्म हम नौजवान और 1991 में वेंकटेश के साथ तेलुगु फ़िल्म कुली नंबर 1 से की तबू ने एक्टिंग करियर की शुरूआत की थी.
हालांकि, उन्हें अजय देवगन के साथ 1994 में आई बॉलीवुड फ़िल्म विजयपथ से पहचान मिली. तब से एक्ट्रेस ने हू तू तू, विरासत, मकबूल, चांदनी बार, हैदर, चीनी कम, द नेमसेक और लाइफ़ ऑफ़ पाई जैसी कई शानदार फ़िल्मों में काम किया.उनकी दूसरी पारी में दृश्यम फ्रैंचाइज़ी, अंधाधुन, गोलमाल अगेन, वैकुंठपुरमुलु, दे दे प्यार दे और भूल भुलैया 2 भी सुपर-डुपर हिट रहीं.
- टाइम्स नाउ के अनुसार, 2024 तक अभिनेत्री की कुल संपत्ति लगभग 22 करोड़ रुपये थी.
- रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि उनकी मंथली इनकम लगभग 36 लाख रुपये है, जबकि उनकी एनुअल इनकम कथित तौर पर 3 करोड़ रुपये है.
- वह अपनी फिल्मों के लिए लगभग 3 करोड़ रुपये और ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए 1 करोड़ रुपये लेती हैं.
- लाइफस्टाइल एशिया के अनुसार, 'औरों में कहाँ दम था' की अभिनेत्री हैदराबाद में एक आलीशान बंगले की मालकिन हैं. इस खूबसूरत प्रॉपर्टी में एक पर्सनल जिम, एक फिश एक्वेरियम और सभी मॉर्डन और शानदार सुविधाएं हैं.
- मुंबई के बांद्रा इलाके में भी उनका एक विशाल अपार्टमेंट है. बताया जाता है कि उन्होंने देश भर में कुछ प्रॉपर्टीज में इनवेस्ट भी किया है.
- इतना ही नहीं, तब्बू के गैराज में कुछ शानदार गाड़ियाँ भी हैं. "फितूर" की अभिनेत्री के पास एक मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास, 80 लाख रुपये की ऑडी क्यू7, एक बीएमडब्ल्यू एक्स5, एक मर्सिडीज-बेंज 220, एक 1965 फोर्ड मस्टैंग, एक टोयोटा फॉर्च्यूना और 1.38 करोड़ रुपये की बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज़ 730एलडी कार है.
View this post on Instagram
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















