'Salaam Venky' का हिस्सा नहीं बनना चाहती थीं Kajol, एक्ट्रेस ने बताई हार्ट ब्रेकिंग वजह
Salaam Venky: काजोल बेशक इस फिल्म को आज हर जगह प्रमोट कर रही हैं, लेकिन जब काजोल को सलाम वैंकी की कहानी सुनाई गई थी, तब उन्होंने इस फिल्म को करने से साफ साफ इनकार कर दिया था.

Kajol Don't want To Do 'Salaam Venky': काजोल इन दिनों हर तरफ अपनी अपकमिंग फिल्म 'सलाम वैंकी' (Salaam Venky) को प्रमोट करती नजर आ रही हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं काजोल बेशक इस फिल्म को आज हर जगह प्रमोट कर रही हैं लेकिन जब काजोल को सलाम वैंकी की कहानी सुनाई गई थी तब उन्हीं काजोल ने इस फिल्म को करने से साफ साफ इनकार कर दिया था. जी हां इस बात को खुद काजोल ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था. काजोल (Kajol) 3 दिन तक फिल्म को करने से इनकार करती रहीं थी. दरअसल काजोल के इस फिल्म को मना करने की वजह वह किरदार ही है जिसे काजोल ने खूबसूरती से बड़े पर्दे पर बखूबी निभाया है.
काजोल फिल्म में एक ऐसी मां का किरदार निभाती नजर आ रही हैं जिसका बेटा जानलेवा बीमारी से जूझ रहा है, और वह मां अपने बेटे के सामने ढाल बने उसे इस बीमारी से निकलने की कोशिश कर रही हैं. काजोल ने ना करने की वजह बताते हुए कहा कि, वह खुद दो बच्चों की मां हैं. वह ऐसा सोच भी नहीं सकती कि वो ऐसा किरदार निभाए जहां उनका बच्चा गंभीर बीमारी से जूझ रहा हो.
View this post on Instagram
काजोल ने अपने इंटरव्यू में बताया कि जैसे ही उन्होंने फिल्म की स्क्रिप्ट सुनी वैसे ही उन्होंने इस किरदार को निभाने के लिए मना कर दिया था. काजोल ने इंटरव्यू में आगे बताया कि- ' मैंने रेवती के डायरेक्शन में बनी कई फिल्में देखी हैं और तभी सोच लिया था कि मैं उनके साथ जरूर काम करना चाहती हूं.. लेकिन जब मुझे 'सलाम वेंकी' की स्क्रिप्ट सुनाई गई तो मैंने मना कर दिया.. क्योंकि मैं खुद मां हूं और मैं मां का दर्द समझ सकती हूं. मैं अपने दुश्मनों के बारे में भी ऐसा नहीं सोच सकती. लेकिन जब रेवती ने मुझे पूरी स्क्रिप्ट सुनाई तो मुझे लगा कि यह फिल्म मुझे करनी चाहिए.'
काजोल ने आगे कहा - ' सुजाता के किरदार ने मेरा दिल छू लिया था. अब मैं इस फिल्म का हिस्सा बनकर काफी खुश हूं'. काजोल ने इसी के साथ बताया कि वह 3 दिन तक इस फिल्म के लिए मना करती रहीं थी, लेकिन रेवती ने हार नहीं मानी और उन्हें इस फिल्म के लिए राजी कर ही लिया.
ये भी पढ़ें:-गोविंदा नाम मेरा का 'बना शराबी' गाना रिलीज, विक्की-कियारा बोले- दर्शकों को सुनने में मजा आएगा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























