एक्सप्लोरर
Box Office Collection: रिलीज के 13 दिन में 200 करोड़ क्लब में शामिल हुई शाहिद की 'कबीर सिंह'
Kabir Singh Box Office: शाहिद कपूर की फिल्म 'कबीर सिंह' बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई है. फिल्म ने रिलीज के अपने दो हफ्तों में ही 200 करोड़ क्लब में एंट्री हासिल कर ली है. ये शाहिद कपूर की पहली सोलो फिल्म है जिसने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है.

Kabir Singh Box Office: शाहिद कपूर की फिल्म 'कबीर सिंह' बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई है. फिल्म ने रिलीज के अपने दो हफ्तों में ही 200 करोड़ क्लब में एंट्री हासिल कर ली है. फिल्म ने सिर्फ 13 दिन में ही 206 करोड़ रुपए की शानदार कमाई कर ली है. ये शाहिद कपूर की पहली सोलो फिल्म है जिसने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. इससे पहले उनकी मल्टीस्टारर पीरियड ड्रामा 'पद्मावत' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 275 करोड़ रुपए की कमाई की थी. 'कबीर सिंह ' ने रिलीज के तेहरवें दिन बॉक्स ऑफिस पर कुल 7.53 करोड़ रुपए की कमाई की है. जिसे जोड़ने के बाद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अब तक कुल 20.48 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है.
वहीं, इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान को भी पीछे छोड़ दिया है. सलमान खान की फिल्म 'भारत' ने रिलीज के 14 दिन बाद 200 करोड़ क्लब में एंट्री मिली थी. वहीं, साल की दूसरी बड़ी हिट रही विक्की कौशल की 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' को 200 करोड़ क्लब तक पहुंचने में 28 दिन का लंबा समय लगा था. कमाई से खुश शाहिद ने किया फैंस का शुक्रिया अदा कबीर सिंह को मिले फैंस से बेइंतेहा प्यार के लिए शाहिद कपूर ने शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें फिल्म की तस्वीरों से मिलकर शाहिद का पोट्रे बन रहा है. इस वीडियो को साझा करते हुए शाहिद कपूर ने लिखा, 'आप सभी का प्यार बहुत ज्यादा है, कबीर सिंह की गलतियों को माफ करके इतना प्यार देने के लिए आप सभी का शुक्रिया.'#KabirSingh is 200 Not Out 🔥🔥🔥... Hits double century at the BO, but shows no signs of fatigue... [Week 2] Fri 12.21 cr, Sat 17.10 cr, Sun 17.84 cr, Mon 9.07 cr, Tue 8.31 cr, Wed 7.53 cr. Total: ₹ 206.48 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 4, 2019
200 करोड़ क्लब ही नहीं 'कबीर सिंह' 100 करोड़ क्लब में भी जल्दी एंट्री कर ली थी. फिल्म ने इस साल रिलीज़ हुई फिल्मों में पहले हफ्ते के कारोबार में (8 दिनों में) 'केसरी' ने 105.86 करोड़ कमाए थे. इतने ही दिनों में 'गली बॉय' ने 100.30 करोड़ रुपए कमाए, जबकि सात दिनों में 'टोटल धमाल' ने 94.55 करोड़ रुपए अपनी झोली में डाले थे. ‘कबीर सिंह’ ने इन सभी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए छह दिनों में ही 120 करोड़ से ज्यादा कमा लिए हैं. आपको बता दें कि शाहिद कपूर स्टारर फिल्म 'कबीर सिंह' 21 जून को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है. इस फिल्म को भारत में करीब 3123 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. वहीं ओवरसीज में इस फिल्म को कुल 493 स्क्रीन्स मिली हैं. वर्ल्डवाइड कुल 3616 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. आपको बता दें कि ये फिल्म साउथ इंडियन फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' का आधिकारिक रीमेक है. फिल्म को संदीप रेड्डी वंगा ने निर्देशित किया है. संदीप ने ही 'अर्जुन रेड्डी' का भी निर्देशन किया था.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
ओटीटी
Source: IOCL





















