BOX OFFICE: अक्षय कुमार की Jolly LLB 2 ने 6 दिनों में कमा लिए हैं 72.68 करोड़

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म ‘जॉली एलएलबी-2’ ने 6 दिनों में दिनों में 72 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. कल बुधवार को इस फिल्म ने 5.89 करोड़ की कमाई की.
मार्केट एनालिस्ट तरन आदर्श ने ट्वीट करके इस फिल्म की कमाई की जानकारी दी है. तरन ने बताया है कि इस फिल्म ने पहले पहले दिन शुक्रवार को 13.20 करोड़, दूसरे दिन 17.31 करोड़, तीसरे दिन 19.95 करोड़, चौथे दिन 7.26 करोड़, पांचवे दिन 9.07 करोड़ और छठे दिन दिन 5.89 करोड़ रुपए की कमाई की है. कुल मिलाकर ये फिल्म अब तक 72.68 करोड़ कमा चुकी है.
#JollyLLB2 remains STRONG... Fri 13.20 cr, Sat 17.31 cr, Sun 19.95 cr, Mon 7.26 cr, Tue 9.07 cr, Wed 5.89 cr. Total: ₹ 72.68 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 16, 2017
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















