WWE के मशहूर रेसलर जॉन सीना ने अपने रेसलिंग करियर से रिटायर होने की घोषणा कर दी है. उनके आखिरी टीवी मैच में गुनथर ने उन्हें हराया. इसके साथ ही WWE के सबसे बड़े और पॉवरफुल रेसलरों में से एक का करियर खत्म हो गया. जॉन सीना ने हाल ही में इंटरव्यू में रिटायर होने का ऐलान किया. ऐसे में बॉलीवुड हस्तियों ने भी दिग्गज को फेयरवेल दिया.
जॉन सीना ने रेसलिंग से रिटायर होने को लेकर कहा- 'मैंने रिटायर होने का फैसला किया. मैंने WWE से वादा किया था कि जब मेरी ताकत और स्किल्स मैच के लिए पर्याप्त नहीं रहेंगी, तो मैं पीछे हट जाऊंगा. मैं अब 48 साल का हूं और मेरी परफॉर्मेंस पहले जैसी नहीं रही. अब इस काम को अच्छे से करना मेरे बस की बात नहीं है, और यह ठीक है. अब यह नई जेनेलेशन का टाइम है.'
जॉन सीना के लिए वरुण धवन का पोस्ट
जॉन सीना के रिटायर होने के बाद कई बॉलीवुड और इंटरनेशनल स्टार्स ने सोशल मीडिया पर उन्हें सलाम किया. बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने इंस्टाग्राम पर जॉन सीना के रिटायरमेंट को यादगार बनाया. उन्होंने उनके फेमस एंट्रेंस म्यूजिक 'You Can’t See Me' और आखिरी मैच की कुछ धमाकेदार तस्वीरें शेयर कीं.

रणदीप हुड्डा ने शेयर किया खास नोट
एक्टर रणदीप हुड्डा जॉन सीना के साथ उनके अपकमिंग इंटरनेशनल प्रोजेक्ट ‘मैचबॉक्स’ पर काम कर रहे हैं. एक्टर ने भी सीना के WWE से रिटायर होने पर अपना एक नोट शेयर किया. रणदीप ने बताया कि उन्हें इस आइकॉन के साथ काम करते हुए पता चला कि पर्दे के पीछे वह कितने सिंपल और अच्छे इंसान हैं.

द रॉक ने भी शेयर किया पोस्ट
वहीं WWE आइकॉन ड्वेन उर्फ द रॉक ने भी ऑनलाइन श्रद्धांजलि दी और लिखा- 'जॉन, आप मेरे पसंदीदा कहावतों में से एक का जीता जागता उदाहरण हैं , ‘महत्वपूर्ण होना अच्छा है, लेकिन अच्छे होना उससे भी ज्यादा जरूरी है’. आपके शानदार WWE करियर के लिए बधाई, मेरे दोस्त. मज़े करो और हमेशा की तरह ‘घर के लिए धन्यवाद.'
अंडरटेकर ने भी की सराहना
द अंडरटेकर ने भी जॉन सीना की खूब सराहना की. उन्होंने लिखा- 'शाबाश! यही मैं तुमसे 23 साल पहले कहा था जब तुमने डेब्यू किया था. आज तुम्हारे आखिरी मैच के दिन मैं फिर से कहता हूं… शाबाश! मेहनत, वफ़ादारी और इज्ज़त सिर्फ शब्द नहीं हैं. 23 सालों तक तुमने इन पर निभाया. हमारे बिज़नेस के लिए तुम्हारा जुनून और फैंस के लिए समर्पण अद्वितीय है. तुम्हारे साथ रिंग शेयर करना और तुम्हारी जर्नी का हिस्सा बनना मेरे लिए सम्मान की बात रही. अपने करियर और बनाई गई यादों पर गर्व महसूस करो. आज आखिरी मैच का मज़ा लो, दोस्त, और एक आखिरी बार… शाबाश.'
लिली सिंह ने लिखा खास नोटलिली सिंह ने जॉन सीना के रिटायरमेंट पर लिखा- 'मैं उनका आखिरी मैच देख रही हूं और पुराने दिन याद कर रही हूं जब मैंने उनके साथ 12 बार काम किया था. जॉन खुद अपने घर आए थे, बिना किसी मैनेजर या एजेंट के. वो सबसे सिंपल और अच्छे इंसान हैं. सामने नहीं देख पाती, लेकिन महसूस कर सकती हूं.'