जॉन सीना ने रणवीर सिंह की तस्वीर पोस्ट कर उन्हें दिया है ये खास नाम, अभिनेता ने दी ये प्रतिक्रिया
मार्च में रणवीर ने एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें वह जोम्बी की तरह नजर आए थे और उनके बाल ड्रेडलॉक लुक में थे. सीना ने अब उस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "स्टोन कोल्ड सिंह."

डब्ल्यूडबल्यूई चैंपियन और हॉलीवुड अभिनेता जॉन सीना ने बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह की तस्वीर पोस्ट कर उन्हें 'स्टोन कोल्ड सिंह' कहा है. मार्च में रणवीर ने एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें वह जोम्बी की तरह नजर आए थे और उनके बाल ड्रेडलॉक लुक में थे.
सीना ने अब उस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "स्टोन कोल्ड सिंह."
इस तस्वीर के ऊपर अब अभिनेता रणवीर सिंह की प्रतिक्रिया आई है. इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए अभिनेता ने लिखा. कमेंट सेक्शन में लिखा, "हाहाहा."
देखें वो तस्वीर
View this post on Instagram
उल्लेखनीय है कि जॉन सीना भारत में होने वाली गतिविधियों पर काफी ध्यान रखते हैं और अपने पोस्ट में यहां से जुड़ी बातों को शेयर करते रहते हैं. कलर्स टीवी पर दिखाए गए रिएलिटी शो बिग बॉस क भी जिक्र अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर किया है. उन्होंने कई बार शो के रनरअप रहे आसिम रियाज की तस्वीर को शेयर किया है. शो से बाहर आने के बाद आसिम ने जॉन सीना का इस तरह से सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद दिया था.
अगर फिल्मों की बात करें तो रणवीर निर्देशक कबीर खान की अगली फिल्म '83' में नजर आएंगे, इसमें वह भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान कमिल देव की भूमिका में हैं.
यहां पढ़ें कैंसर से बचाव के लिए सुनील ग्रोवर ने साझा की 'सिगरेट रेसिपी', जानें पूरी बात 'वंडर वुमन' के लुक में नजर आईं मानुषी छिल्लर, किरदार को लेकर कही ये बातटॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















