6 रुपये में दिन का खाना खाते थे ये एक्टर, एमबीए करने के बाद इतनी थी पहली सैलरी, आज करते हैं करोड़ों दिलों पर राज
Actor First Salary: बॉलीवुड एक्टर ने इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने के लिए बहुत मेहनत की है. एक एक्टर ऐसे हैं जो स्ट्रगल के दिनों में 6 रुपये में लंच करते थे.

Actor Struggle: बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर्स हैं जो इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले किसी और करियर को फॉलो करते थे. इन्होंने जब इंडस्ट्री में कदम रखा तो अपनी पहचान बनाने के लिए काफी स्ट्रगल किया मगर आज ये एक्टर करोड़ों दिलों पर राज कर रहे हैं. हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं जॉन अब्राहम हैं. जॉन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म वेदा के प्रमोशन में बिजी हैं. ये फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. जॉन ने फिल्म जिस्म से डेब्यू किया था लेकिन उन्हें असली पहचान धूम में विलेन का किरदार निभाकर मिली थी. जॉन ने प्रमोशन के दौरान अपने पुराने दिनों को याद किया है. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया वो एक समय ऐसा था जब अपने लंच पर सिर्फ 6 रुपये खर्च किया करते थे.
जॉन ने यूट्यूबर रणवीर अल्लाबादिया के पॉडकास्ट में अपने पुराने दिनों को याद किया. उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखने से पहले अपने स्ट्रगल के दिनों के बारे में बताया. जिसके बारे में बहुत ही कम लोगों को पता होगा.
इतनी थी पहली सैलरी
जॉन ने बताया एमबीए करने के बाद उन्होंने एक कंपनी ज्वाइन की थी जिसके लिए उन्हें पहली सैलरी 6500 रुपये मिली थी. उसके बाद उन्हें एक एडवर्टाइजिंग एजेंसी में बतौर मीडिया प्लालन प्रमोट कर दिया गया था. जॉन ने आगे बताया उन्होंने 1999 में ग्लैडरैग्स मैनहंट प्रतियोगिता में भाग लिया, जहां उन्हें शाहरुख खान, गौरी खान, करण जौहर और करण कपूर ने जज किया था.
View this post on Instagram
इतने रुपये का होता था लंच
जॉन उस दौरान जिनकी 11,500 रुपये सैलरी थी ने प्रतियोगिता जीतने और 40,000 रुपये मिले थे. इतना बड़ा अमाउंट जीतने के बाद जॉन बहुत खुश थे. वो बहुत कम पैसों में ही अपना खर्चा चला लेते थे. जॉन ने कहा- मेरा खर्चा बहुत कम था. मैं लंच में चपाती और दाल फ्राई खाता था. मेरे खाने की कॉस्ट सिर्फ 6 रुपये 25 पैसा होती थी. मैं घर से ब्रेकफास्ट करके आता था और डिनर नहीं करता था क्योंकि ऑफिस में काम करते हुए देर हो जाती थी. खाने के अलावा मेरा खर्चा बाइक क पैट्रोल का होता था.
अब करते हैं लोगों के दिलों पर राज
जॉन ने मेहनत करके इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई है. उनकी फिल्मों का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. अब उनकी वेदा का फैंस इंतजार कर रहे हैं. ये फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म में जॉन के साथ शार्वरी वाघ, तमन्ना भाटिया और अभिषेक बनर्जी लीड रोल में नजर आएंगे. ये फिल्म एक्शन से भरपूर होने वाली है.
ये भी पढ़ें: KBC 16: महाभारत से जुड़े 25 लाख के इस सवाल पर अटकी कंटेस्टेंट की सुई, क्या आप जानते हैं सही जवाब?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















