'पूरा देश देखने तड़प रहा है..', 'पठान' की रिलीज से पहले जॉन अब्राहम ने किसकी तारीफ में पढ़े कसीदे?
John Abraham On Shah Rukh Khan: जॉन अब्राहम ने हाल ही में एक चैट शो में कहा कि वह उन लोगों में से हैं जो शाहरुख खान को फिल्मों में को दोबारा देखना चाहते हैं. जॉन, शाहरुख के साथ पठान में नजर आएंगे.

John Abraham On Shah Rukh Khan: बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम जल्द ही अपकमिंग फिल्म पठान में नजर आने वाले हैं. सुपरस्टार शाहरुख खान स्टारर इस फिल्म में जॉन अब्राहम कथित तौर पर विलेन के रोल में नजर आ सकते हैं. फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है. हाल में कुछ रिपोर्ट्स में जॉन और शाहरुख के बीच लड़ाई-झगड़ा होने की खबरे आई थीं. इस बीच जॉन अब्राहम ने अपने को-एक्टर शाहरुख खान की खुलकर तारीफ की है.
फिल्म में सोल्जर बने हैं शाहरुख खान
यशराज फिल्म्स ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें पठान की रिलीज से पहले जॉन अब्राहम ने कुछ सवालों के जवाब दिए. एक चैट शो के दौरान जॉन ने कहा कि वह पूरे देश के साथ शाहरुख खान को बड़े पर्दे पर देखना चाहते हैं. सिद्धार्थ आनंद निर्देशित 'पठान' में शाहरुख खान एक सोल्जर की भूमिका में नजर आ रहे हैं. वह देश को बचाने एक मिशन पर हैं. फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी अहम रोल में हैं.
'पूरा देश शाहरुख खान के लिए तड़प रहा है'
YouTube पर जारी इस वीडियो में, जॉन से 4 साल बाद शाहरुख की स्क्रीन पर वापसी के बारे में पूछा गया. इस पर जॉन ने कहा, "मुझे लगता कि पूरे देश ने उन्हें याद किया है. मुझे लगता है कि पूरी दुनिया शाहरुख खान को बड़े पर्दे पर देखने को उतावली है, जिसमें मैं भी शामिल हूं. मुझे लगता है कि इस फिल्म (पठान) में उन्होंने शानदार काम किया है. "
'पठान' को लेकर एक्साइटेड हैं जॉन
इससे पहले जॉन ने 'पठान' (Pathaan) ट्रेलर के रिसेप्शन के बारे में बात करते हुए एक नोट शेयर किया था, जिसमें लिखा था, "सिनेमा के इतने सालों में.. यह क्षण,... अभी, बहुत खास है. यह आश्चर्यजनक है कि आपने पठान के ट्रेलर पर इतना प्यार बरसाया है. इसमें बहुत मेहनत की गई है." यह एक बड़ी बात है. आदि ने मुझे हमेशा मेरी कुछ बेहतरीन भूमिकाएं दी हैं और मैं यह देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता कि सिद्धार्थ आनंद ने मेरे और फिल्म के साथ क्या किया है!"
यह भी पढ़ें- Shark Tank India 2: नमिता थापर ने बचपन में झेला था बॉडी शेमिंग का दर्द, चेतन भगत के समाने छलका दर्द
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























