Bhojpuri Song: प्रदीप पांडे चिंटू के साथ रोमांटिक हुईं आम्रपाली दुबे, 'जरा तावे देहिया' ने उड़ाया गर्दा
Aamrapali Dubey-Pradeep Pandey: प्रदीप पांडे चिंटू के साथ आम्रपाली का यह रोमांटिक वीडियो देखते ही देखते आग की तरह वायरल हो रहा है.

Aamrapali Dubey-Pradeep Pandey New Song: आम्रपाली दुबे प्रदीप पांडे चिंटू के साथ धमाकेदार गाने में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस का नया गाना जरा तवे देहिया सोशल मीडिया पर कोहराम मचा रहा है. प्रदीप और आम्रपाली की केमिस्ट्री दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है. दोनों एक साथ इस रोमांटिक वीडियो में लटके झटके मारते दिख रहे हैं. हाल ही में रिलीज हुआ जरा तावे देहिया गाना दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हो चुका है. 1 दिन में इस गाने पर लाखों व्यूज आ चुके हैं. यूं तो आम्रपाली को दर्शक हमेशा दिनेश लाल यादव के साथ ही परफॉर्म करता देखना पसंद करते हैं. लेकिन प्रदीप पांडे चिंटू के साथ भी आम्रपाली की जोड़ी दमदार नजर आ रही है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















