इस वजह से कार की डिक्की में छुप गई थीं जान्हवी कपूर, एक्ट्रेस बोलीं- वो बाइक पर मेरा पीछा कर रहे थे...
Janvhi Kapoor Revelation: जान्हवी कपूर बॉलीवुड की ग्लैमरस अभिनेत्री हैं. जान्हवी कपूर ने साल 2018 की फिल्म 'धड़क' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके साथ ईशान खट्टर नजर आए थे.

Janhvi Kapoor Shocking Revelation: जान्हवी कपूर का नाम बॉलीवुड की ग्लैमरस अभिनेत्रियों में शामिल है. जान्हवी ने साल 2018 की फिल्म 'धड़क' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. कुछ ही सालों में जान्हवी ने साबित कर दिखाया कि वे न सिर्फ ग्लैमरस हैं, बल्कि अभिनय में भी वे उतनी ही माहिर हैं. हाल ही में जान्हवी को फिल्म 'मिली' में देखा गया, जिसमें अपनी शानदार परफॉरमेंस से उन्होंने लोगों का दिल जीत लिया. जान्हवी आज भले ही पैपाराजी को पोज देती और उनके साथ बात करती नजर आती हैं, लेकिन एक समय ऐसा था जब वे कैमरा फ्रेंडली बिलकुल भी नहीं थीं. ऐसे में उन दिनों वे पैप्स से बचने का अजीबोगरीब तरीका अपनाती थीं.
पैपाराजी से यूं बचती थीं एक्ट्रेस
जान्हवी ने खुद इस बात का खुलासा डिस्कवरी+ पर आने वाले शो ‘स्टार वर्सेस फ़ूड’ के सीजन 8 में किया था. इस एपिसोड में जान्हवी ने अपनी लाइफ से जुड़े कुछ मजेदार किस्सों को शेयर किया था. एक्ट्रेस ने यह भी बताया था कि पैप्स से बचने के लिए उन्होंने कितने पापड़ बेले हैं. जान्हवी ने बताया था कि उन्हें पैपाराजी से इतना डर लगता था कि वे उनसे बचने के लिए गाड़ी की डिक्की में छुप जाया करती थीं.
इसी शो में जान्हवी की दोस्त नम्रता पुरोहित ने जान्हवी से जुड़ा एक किस्सा सुनाया था. नम्रता ने बताया था, "एक दिन किसी कारण से वह नहीं चाहती थी कि जिम में कोई उसकी फोटो क्लिक करे. इसलिए उसने मुझसे कहा- नमो, तुम्हें मेरी मदद करनी होगी, मैं चाहती हूं कि वे मुझे देख नहीं सकें, मेरी कोई फोटो क्लिक न कर सकें. तब हमने उसे कार में बाहर भेज दिया".
View this post on Instagram
नम्रता ने आगे बताया, "जब उसकी कार दूसरी तरफ चली गई तो पैप्स ने उसका पीछा किया. फिर वह मेरी कार में कूद गई और हम बाहर निकल गए और फिर पैप्स हमारे पीछे-पीछे चलने लगे. मुझे लगा, जैसे मैं फास्ट एंड फ्यूरियस फिल्म में हूं". जिस पर जान्हवी कहती हैं, "उस दिन मुझे जिम नहीं, बल्कि घर जाना था. पैप्स सचमुच बाइक पर हमारा पीछा कर रहे थे और हम कार में घूम रहे थे. मैंने न जानें कितनी बार खुद को अपनी कार की डिक्की में छिपाया! मेरी कार में हमेशा एक कंबल होता है, जिससे मैं खुद को ढक लेती हूं". जान्हवी के इस खुलासे पर सभी हंसने लगे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















