एक्सप्लोरर
VIDEO: जैकलिन ने चोरी-छिपे कर ली थी 2013 में ही शादी? उन्हीं की जुबानी जानिए सच्चाई
कुछ वक्त पहले खबरें थी कि साल 2013 में सीक्रेटली शादी कर चुकीं जैकलिन फर्नांडिज एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा को डेट कर रही हैं. इस पर अब जैकलिन ने चुप्पी तोड़ी है..

नई दिल्ली: इन दिनों बॉलीवुड में किसी न किसी का एक्टर और एक्ट्रेस का नाम एक दूसरे के साथ जुड़ता नजर आता है. कभी आलिया- रणबीर तो वरुण -नताशा, ऐसे न जाने कितने ही कपल हैं जिनके नाम तो एक दूसरे जोड़े जाते हैं लेकिन ये स्टार्स अपने रिश्तों पर कभी मुहर नहीं लगाते हैं. जिस वक्त ये खबर आई थी कि आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा का ब्रेकअप हो गया है उसके कुछ वक्त बाद ही खबरें आने लगी थी कि सिद्धार्थ की नजदीकियां एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडेज से बढ़ने लगी हैं. उस दौरान इन दोनों की फिल्म 'अ जेंटलमैन' रिलीज ही होने वाली थी. फिल्म में दोनों के कई स्टीमी सीन भी थे. एली अवराम ने कराया हॉट फोटोशूट, जरा सी देर में इंटरनेट पर हो गया वायरल
अब इतने वक्त बाद जैकलिन ने सिद्धार्थ से अपने रिश्ते को लेकर चुप्पी तोड़ी है. जैकलिन ने शो ''Feet Up with the Stars'' में अपनी निजी लाइफ को लेकर कई खुलासे किए हैं. उन्होंने सिद्धार्थ से जुड़े अपने नाम को सिर्फ अफवाह बताया है और कहा कि उन्होंने कभी कि अपने किसी को-स्टार को डेट नहीं किया है. जैकलिन ने कहा कि जब हम फिल्म में काम कर रहे थे और फिल्म प्रमोट कर रहे थे उस दौरान इन खबरों को लेकर अक्सर हैरान हो जाया करते थे. बीग बी ने ट्विटर पर केआरके का किया स्वागत, कहा- सीधी बात करने वाला वापस आ गया इतना ही नहीं जैकलिन ने अपनी सीक्रेट शादी को लेकर भी इस शो में बात की. एक बीच खबरें थी कि साल 2013 में ही जैकलिन ने एक बिजनेसमैन से सीक्रेटली शादी रचा ली थी. इस पर बात करते हुए जैकलिन ने कहा कि मैं खुद ये खबरें सुनने के बाद सोच में पड़ जाती हूं... कि मैंने ये कब किया? साथ ही उन्होंने ने इन सब खबरों को बकवास बताते हुए कहा कि उन्होंने कोई सीक्रेट शादी नहीं की है. वो जिस दिन शादी करेंगी सबको इसके बारे में बताएंगी. वहीं, जब शो में उनसे पूछा गया कि वो इस समय किसी को डेट कर रही हैं तो उन्होंने कहा कि वो इस वक्त सिंगल हैं और किसी को डेट नहीं कर रही हैं.
अब इतने वक्त बाद जैकलिन ने सिद्धार्थ से अपने रिश्ते को लेकर चुप्पी तोड़ी है. जैकलिन ने शो ''Feet Up with the Stars'' में अपनी निजी लाइफ को लेकर कई खुलासे किए हैं. उन्होंने सिद्धार्थ से जुड़े अपने नाम को सिर्फ अफवाह बताया है और कहा कि उन्होंने कभी कि अपने किसी को-स्टार को डेट नहीं किया है. जैकलिन ने कहा कि जब हम फिल्म में काम कर रहे थे और फिल्म प्रमोट कर रहे थे उस दौरान इन खबरों को लेकर अक्सर हैरान हो जाया करते थे. बीग बी ने ट्विटर पर केआरके का किया स्वागत, कहा- सीधी बात करने वाला वापस आ गया इतना ही नहीं जैकलिन ने अपनी सीक्रेट शादी को लेकर भी इस शो में बात की. एक बीच खबरें थी कि साल 2013 में ही जैकलिन ने एक बिजनेसमैन से सीक्रेटली शादी रचा ली थी. इस पर बात करते हुए जैकलिन ने कहा कि मैं खुद ये खबरें सुनने के बाद सोच में पड़ जाती हूं... कि मैंने ये कब किया? साथ ही उन्होंने ने इन सब खबरों को बकवास बताते हुए कहा कि उन्होंने कोई सीक्रेट शादी नहीं की है. वो जिस दिन शादी करेंगी सबको इसके बारे में बताएंगी. वहीं, जब शो में उनसे पूछा गया कि वो इस समय किसी को डेट कर रही हैं तो उन्होंने कहा कि वो इस वक्त सिंगल हैं और किसी को डेट नहीं कर रही हैं. हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL






















