प्रीति जिंटा के बाद अब जैकी श्रॉफ का फूटा पैप्स पर गुस्सा, बोले- 'बंद कर अंधे....'
Jackie Shroff On Paps: जैकी श्रॉफ को हाल ही में मुंबई की सड़कों पर स्पॉट किया गया. इस दौरान एक्टर पैप्स पर भड़कते हुए स्पॉट हुए . उनकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

जैकी श्रॉफ बॉलीवुड के सीनियर स्टार हैं. उन्होंने अपने करियर में हीरो से लेकर विलेन तक के खूब किरदार निभाए हैं. वहीं वे अपने मिलनसार स्वभाव के लिए भी जाने जाते हैं. हाल ही में एक्टर को मुंबई के बांद्रा में स्पॉट किया गया. इस दौरान जैकी श्रॉफ कैज़ुअल लेकिन अट्रैक्टिव ऑल-ब्लैक आउटफिट में नजर आए. उन्होंने एक ब्लैक टी-शर्ट, पैंट और एक मैचिंग जैकेट पहनी थी. लेकिन इस दौरान जग्गू दादा पैपराजी पर भड़क गए. उनकी ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
पैप्स पर भड़के जैकी श्रॉफ
दरअसल जैकी श्रॉफ को मुंबई की सड़कों पर देखकर पैप्स ने उन्हें घेर लिया था. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि गर्मजोशी भरी मुस्कान के साथ जैकी श्रॉफ कैमरों के लिए पोज़ दे रहे हैं. हालांकि, जब फोटोग्राफर्स ने अपने कैमरे के फ्लैश का इस्तेमाल करके तस्वीरें क्लिक करना शुरू कर दिया, तो अभिनेता नाराज़ हो गए. इस दौरान जैकी भड़कते हुए कहते हैं, "थोड़ा लाइट बंद कर बे... अंधे... दिखता नहीं है ना पूरी लाइट में." लाइट बंद होने के बाद, अभिनेता मुस्कुराए और खुशी से पोज़ देते हुए पैप्स संग हल्की-फुल्की बातचीत करते भी नजर आए. उनका ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
View this post on Instagram
प्रीति ज़िंटा ने भी प्राइवेसी को लेकर पैपराज़ी से की थी बहस
बीते दिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें प्रीति ज़िंटा बिना इजाज़त के इमारत में घुसने पर पैपराज़ी से नाराज़ दिखी थी. उन्होंने गुस्सा होते हुए कहा था, "माफ़ कीजिए, आपको यह सब बंद करना होगा." इससे पहले, आलिया भट्ट भी बिना परमिशन के अंदर आने वाले फोटोग्राफरों से नाराज हो गई थीं.
जैकी श्रॉफ की अपकमिंग फिल्में
जैकी श्रॉफ के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे अपकमिंग रोमांटिक ड्रामा 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' में दिखाई देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की रोमांटिक जोड़ी नजर आएगी. 'सत्यप्रेम की कथा' के लिए मशहूर समीर विदवान्स द्वारा निर्देशित इस फिल्म में कार्तिक आर्यन रे और अनन्या पांडे रूमी के किरदार में दिखेंगे. उनके साथ, जैकी वेटरेन एक्ट्रेस नीना गुप्ता के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते दिखेंगे. करण जौहर, अदार पूनावाला, अपूर्व मेहता, शरीन मंत्री केडिया और किशोर अरोड़ा द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित ये फिल्म 2026 में रिलीज़ होने वाली है.
ये भी पढ़ें:-10 साल पहले आई शाहरुख-काजोल की इस फिल्म का गाना था बेहद महंगा, बनाने में मेकर्स के छूट गए थे पसीने
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























