Jaat Release Date: जाट की रिलीज डेट का ऐलान, इस दिन बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाने आ रहे हैं सनी देओल
सनी देओल की एक्शन पैक्ड फिल्म जाट की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है. इस मोस्ट अवेटेड फिल्म का अक्षय कुमार की 'जॉली एलएलबी 3', 'द राजा साब' सहित तीन बड़ी फिल्मों से क्लैश हो रहा है. जानें डिटेल्स

Jaat Release Date: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म जाट की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है. फिल्म के डायरेक्टर गोपीचंद ने अपने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को आज गुड न्यूज़ दी है.
डायरेक्टर गोपीचंद ने सोशल मीडिया पर 'जाट' का एक पोस्टर भी शेयर किया है और रिलीज डेट बताई है. जाट सिनेमाघरों में 10 अप्रैल को रिलीज होगी.
गोपीचंद ने आज सोशल मीडिया पर लिखा, 'हर किसी के पसंदीदा एक्शन सुपरस्टार सनी देओल आ रहे हैं. एक्टर एक्शन फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर छाने के लिए तैयार हैं. 'जाट' 10 अप्रैल को हिंदी, तेलुगू और तमिल में दुनिया भर में रिलीज होने के लिए तैयार है. बड़े उत्सव की गारंटी है.”
HE IS COMING! 🔥🔥🔥
— Gopichandh Malineni (@megopichand) January 24, 2025
Everyone's favorite Action superstar @iamsunnydeol is set to dominate the big screen with his UNMATCHED AURA this summer. 🤘💥💥#JAAT GRAND RELEASE WORLDWIDE
ON APRIL 10th in Hindi, Telugu, and Tamil.
MASS FEAST GUARANTEED 👊
Produced by @MythriOfficial… pic.twitter.com/IU523eVNLk
अक्षय कुमार-अरशद वारसी की Jolly LLb 3 से क्लैश
दिलचस्प बात ये है कि सनी देओल की फिल्म जाट का अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म जॉली एलएलबी 3 से क्लैश हो रहा है. इसके अलावा अजीत कुमार की Good Bad Ugly, धनुष की फिल्म Idly Kadai, प्रभाष की The Raja Saab भी 10 अप्रैल को ही रिलीज हो रही है.
जाट की स्टारकास्ट
इस एक्शन एंटरटेनर ‘जाट’ में अभिनेता सनी देओल मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म में सनी के साथ रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, रेजिना कैसेंड्रा, सैयामी खेर और स्वरूपा घोष जैसे शानदार कलाकार नजर आएंगे.
जाट का टीजर
पुष्पा 2 के साथ जाट का टीजर 12,500 स्क्रीन पर दिखाया गया था. इसे देख फैंस एक्साइटेड हैं. इस एक्शन पैक्ड टीजर को देखने के बाद आप भी कह उठेंगे कि वाकई सनी देओल इंडियन सिनेमा के बेस्ट एक्शन हीरो हैं.
फिल्म निर्माता माइथ्री मूवी मेकर्स ने उत्साह को साझा करते हुए कहा, “एक्शन सुपरस्टार सनी देओल बिना किसी प्रतिबंध के एक्शन के साथ बड़े पर्दे पर आ रहे हैं. 'जाट' 10 अप्रैल को हिंदी के साथ ही तेलुगू और तमिल में सिनेमाघरों में रिलीज होगी."
जाट का म्यूजिक
फिल्म में तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के सबसे पसंदीदा संगीत निर्देशकों में से एक थमन ने संगीत दिया है और ऋषि पंजाबी ने सिनेमैटोग्राफी की है. फिल्म के लिए डांस को कोरियोग्राफ शोबी पॉलराज ने किया है.
वहीं, फिल्म की कहानी को पांच लेखकों की टीम ने तैयार किया है, जिसमें एम विवेक आनंद, निम्मगड्डा श्रीकांत, श्रीनिवास गविरेड्डी, मयूख आदित्य और कृष्णा हरि का नाम शामिल है.
जाट का संपादन नवीन नूली ने किया है. फिल्म में धमाकेदार एक्शन सीक्वेंस हैं, जिसे देश के चार टॉप स्टंट कोरियोग्राफर्स ने तैयार किया है. स्टंट को राम-लक्ष्मण, वी वेंकट, पीटर हेन और अनल अरासु ने कोरियोग्राफ किया है.
सनी देओल के वर्कफ्रंट की बात करें तो 'जाट' के साथ ही उनके पास 'बॉर्डर 2' और 'लाहौर 1947' भी है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















