अक्षय कुमार, सनी देओल या अजय देवगन, 2025 में किसका बजेगा बॉक्स ऑफिस पर डंका? रिलीज होने वाली हैं ये धमाकेदार फिल्में
Akshay-Sunny and Ajay Upcoming Movies: अक्षय कुमार, अजय देवगन और सनी देओल के हाथ में कई सारी फिल्में हैं. 2025 में खूब धमाल होने वाला है.

Akshay-Sunny and Ajay Upcoming Movies: 2025 अक्षय कुमार और अजय देवगन कई सारी फिल्में लेकर आ रहे हैं. गदर फेम एक्टर सनी देओल भी उन्हें कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार है. कौन किस पर कितना भारी पड़ेगा ये देखना मजेदार होगा. आइए जानते हैं एक्टर्स की 2025 में कौन-कौनसी फिल्में रिलीज होने वाली हैं.
सनी देओल मचाएंगे गदर
सनी देओल को 2023 में गदर 2 में देखा गया था. ये फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट हुई थी. 2024 में उनकी कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हुई. अब 2025 में उनके हाथ में 2 फिल्में हैं. पहली फिल्म है लाहौर 1947. इस फिल्म की शूटिंग कंप्लीट हो चुकी है. दूसरी फिल्म है जाट.
अक्षय कुमार इस साल मचाएंगे धमाल
अक्षय कुमार को एक साल में कई सारी फिल्में रिलीज करने के लिए जाना जाता है. इस साल वो 5 फिल्में लेकर आ रहे हैं. उनकी पहली फिल्म है स्काई फोर्स. ये फिल्म 24 जनवरी को रिलीज होगी. फिल्म में सारा अली खान हैं. वहीं उनके एक्स बॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया भी इस फिल्म से डेब्यू कर रहे हैं.
इसके अलावा को Shankara, जॉली एलएलबी 3, हाउसफुल 5 और Kannappa में देखा जाएगा. Kannappa तेलुगू फिल्म है. इसमें अक्षय का कैमियो रोल होगा.
View this post on Instagram
अजय देवगन की अपकमिंग मूवीज
अजय देवगन की 2025 में चार फिल्में रिलीज होने वाली हैं. उनकी सबसे पहली फिल्म है आजाद. ये फिल्म 17 जनवरी को रिलीज होगी. इस फिल्म से अजय के भांजे अमान देवगन और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी बॉलीवुड डेब्यू कर रहे है. इसके अलावा अजय देवगन को तीन सीक्वल में देखा जाएगा. वो रेड 2, दे दे प्यार दे 2, और सन ऑफ सरदार 2 में नजर आएंगे. इन तीनों ही फिल्मों के पहले पार्ट काफी पसंद किए गए थे. रेड 2 की शूटिंग पूरी हो गई है और बाकी दोनों की शूटिंग चल रही है.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- श्रीदेवी की आंखों में खोए Boney Kapoor, फोटो शेयर कर बोले- 'सच्चा प्यार छुपाया नहीं जा सकता'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















