Jaat Movie Release Live Updates: सनी देओल की 'जाट' ने तीसरे दिन भरी उड़ान, बॉक्स ऑफिस पर की तगड़ी कमाई
Jaat Movie Release Live Updates: सनी देओल की मच अवेटेड फिल्म 'जाट' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म से जुड़ी हर अपडेट्स के लिए हमारे साथ यहां बने रहिए

Background
Jaat Movie Release Live Updates: सनी देओल की ‘जाट’ साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है. इस एक्शन थ्रिलर के ट्रेलर के बाद से फैंस इसे लेकर काफी एक्साइटेड थे और इसके चलते 'जाट' की अच्छी खासी एडवांस बुकिंग भी हुई है. फाइनली 10 अप्रैल यानी आज इस फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है. साल 2023 में गदर 2 से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद सनी की 'जाट' से भी बंपर ओपनिंग की उम्मीद की जा रही है.
जाट की कितनी हुई एडवांस बुकिंग?
इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने बुकिंग काउंटरों पर ठोस शुरुआत की है. अब तक, जाट के पूरे भारत में प्री टिकट सेल में बिना ब्लॉक सीटों के 1 लाख 13 हजार 299 टिकटों की एडवांस बुकिंग हुई है जिससे फिल्म ने 2.37 करोड़ का कलेक्शन किया है. वहीं ब्लॉक सीटों के साथ फिल्म ने 6.27 करोड़ की कमाई कर ली है.
जाट स्टार कास्ट
मैथरी मूवी मेकर्स, पीपल मीडिया फैक्ट्री और ज़ी स्टूडियोज के बैनर तले विश्व प्रसाद, नवीन यरनेनी और वाई रविशंकर द्वारा निर्मित, जाट में सनी देओल और रणदीप हुड्डा के साथ विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर, राम्या कृष्णन, जगपति बाबू और अन्य लोग प्रमुख भूमिकाओं में हैं. इस फिल्म से 2023 में गदर 2 की भारी सफलता के लगभग डेढ़ साल बाद सनी देओल ने सिल्वर स्क्रीन पर कमबैक किया है.
जाट का रनटाइम कितना है
केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने फिल्म को यू/ए सर्टिफिकेट दिया है. इसी के साथ बता दें कि, जाट का रनटाइम 2 घंटे और 33 मिनट है. यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हुई है. बता दें कि सनी देओल की गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही थी. इस फिल्म ने घरेलू बाजार में 625 करोड़ रुपये और दुनिया भर में 691 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वहीं उम्मीद की जा रही है कि सनी देओल जाट से भी सिनेमाघरों में धमाल मचा देंगे.
ये भी पढ़ें:-एटीट्यूड और ईगो में रहती थीं ऐश्वर्या राय ? 'ताल' को-एक्ट्रेस ने बताया सच, बोलीं- 'वो बहुत ही ज्यादा...'
Jaat Movie Release Live Updates: सनी देओल की 'जाट' ने तीसरे दिन तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड
सनी देओली की जाट ने पहले दिन जहां 9.62 करोड़ रुपये और दूसरे दिन 7 करोड़ कमाए तो वहीं तीसरे दिन फिल्म की कमाई बढ़कर 10 करोड़ तक पहुंच गई. हालांकि, ये फाइनल डेटा नहीं है. सैक्निल्क पर उपलब्ध इस डेटा में अभी फेरबदल हो सकता है. लेकिन ये साफ है कि फिल्म ने अपना ही ओपनिंग डे कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. और फिल्म की टोटल कमाई 26.62 करोड़ रुपये हो चुकी है.
Jaat Movie Release Live Updates: 'जाट' बॉक्स ऑफिस पर 25 करोड़ से इंच भर दूर, जानें अब तक की कमाई
सनी देओल की जाट ने सैक्निल्क के मुताबिक 8:30 बजे तक 6.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन करते हुए टोटल 23.37 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. फाइनल आंकड़ा आने के बाद इसमें बदलाव हो सकता है. जिस हिसाब से फिल्म की कमाई में तेजी आई है उसे देखकर लग रहा है कि थोड़ी ही देर में फिल्म 25 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी.
Source: IOCL





















