Jaat Box Office Collection Day 5: 'जाट' ने तोड़ा 'बॉर्डर' का रिकॉर्ड, 'गदर' होगी अगला शिकार? जानें 5 दिनों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Jaat Box Office Collection Day 5: सनी देओल की जाट ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है. फिल्म को रिलीज हुए अभी 5 दिन हुए हैं और कई बड़ी फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड टूट चुके हैं.

Jaat Box Office Collection Day 5: सनी देओल की फिल्म जाट रिलीज 10 अप्रैल को रिलीज होने के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म को रिलीज हुए 5 दिन हो चुके हैं और फिल्म की कमाई को लगातार पड़ी छुट्टियों का फायदा मिला है.
आज अंबेडकर जयंती है और इस मौके पर फिल्म कितना कमा पाती है इसका फाइनल डेटा रात तक आएगा. उसके पहले जान लेते हैं कि शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने अभी तक कितना कमा लिया है और टोटल कलेक्शन कितना हो चुका है.
जाट का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
जाट ने ऑफिशियल आंकड़ों के मुताबिक, पहले दिन 9.62 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 7 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 9.95 करोड़ रुपये कमाए. फिल्म ने चौथे दिन यानी रविवार को 14.05 करोड़ रुपये कमाते हुए हाईएस्ट सिंगल डे कलेक्शन किया और 4 दिन में टोटल 40.62 करोड़ रुपये कमा लिए.
वहीं सैक्निल्क के मुताबिक, फिल्म ने 11 बजे तक 7.50 करोड़ रुपये कमाते हुए टोटल 48.12 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. बता दें कि सैक्निल्क पर उपलब्ध ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें बदलाव हो सकता है जिसे हम थोड़ी-थोड़ी देर में अपडेट करते रहेंगे.
जाट ने तोड़ा बॉर्डर का रिकॉर्ड
जाट ने सनी देओल की 1997 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म बॉर्डर का लाइफटाइम कलेक्शन का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है. बॉर्डर ने बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, 39.46 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि जाट 2011 में आई फिल्म यमला पगला दीवाना (55.28 करोड़ रुपये) और 2001 में आई गदर (76.88 करोड़ रुपये) को पार कर पाती है या नहीं.
View this post on Instagram
जाट के बारे में
जाट को साउथ डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी ने डायरेक्ट किया है. प्रोडक्शन हाउस मैथ्री मूवी मेकर्स के बैनर तले बनी इस फिल्म में 100 करोड़ रुपये का खर्च आया है. सनी देओल ने जाट में लीड कैरेक्टर प्ले किया है. तो वहीं नेगेटिव रोल में दिखे रणदीप हुड्डा की एक्टिंग की खूब तारीफें हो रही हैं.
फिल्म में विक्की कौशल की छावा में कवि कलेश का रोल निभा चुके विनीत कुमार सिंह भी अहम रोल में दिखे हैं. रेजिना कैसेंड्रा, जगपति बाबू, सैयामी खेर और राम्या कृष्णन भी अहम भूमिकाओं में हैं.
टॉप हेडलाइंस

