एक्सप्लोरर
चौथे दिन भी दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाब रही 'इत्तेफाक', जानें कलेक्शन
इस फिल्म को मिल रही सकारात्मक प्रतिक्रिया से सोनाक्षी सिन्हा सहित पूरी स्टारकास्ट काफी खुश है. सोनाक्षी ने सोशल मीडिया के जरिए अपने प्रशंसकों को धन्यवाद दिया है.

नई दिल्ली: बीते शुक्रवार सिनेमाघरों में रिलीज हुई मर्डर मिस्ट्री 'इत्तेफाक' बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है. रिलीज के चौथे दिन भी ये फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाब रही. इस फिल्म ने सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर 2.25 करोड़ की कमाई की. इस तरह कुल मिलाकर ये फिल्म चार दिनों में 18.30 करोड़ की कमाई कर चुकी है. अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा, सिद्धार्थ मल्होत्रा और अक्षय खन्ना स्टारर इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन धीमी शुरुआत रही. इस फिल्म ने पहले दिन 4.05 करोड़ की कमाई की. दूसरे दिन यानि शनिवार को इस फिल्म की कमाई में उछाल आया और इस फिल्म ने 5.50 करोड़ की कमाई की. उम्मीद को मुताबिक इस फिल्म को रविवार की छुट्टी की फायदा मिला और इसने रविवार को करीब 6.50 करोड़ की कमाई की. इसके बाद चौथे दिन भी ये फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाबर रही और इस कामकाजी दिन भी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 2.25 करोड़ की कमाई की. इस तरह कुल मिलाकर ये फिल्म चार दिनों में 18.30 करोड़ की कमाई कर चुकी है. मार्केट एनालिस्ट तरन आदर्श ने ट्विटर के जरिए इस फिल्म की कमाई का आंकड़ा जारी किया है.
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म करीब 1500 स्क्रीन पर रिलीज हई है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये फिल्म 24 करोड़ के बजट में बनी है जिसमें 16 करोड़ प्रोडक्शन कॉस्ट है और 8 करोड़ रूपये प्रिंट और प्रमोशन में लगे हैं. इस फिल्म को मिल रही सकारात्मक प्रतिक्रिया से सोनाक्षी सिन्हा सहित पूरी स्टारकास्ट काफी खुश है. सोनाक्षी ने सोशल मीडिया के जरिए अपने प्रशंसकों को धन्यवाद दिया है.#Ittefaq Fri 4.05 cr, Sat 5.50 cr, Sun 6.50 cr, Mon 2.25 cr. Total: ₹ 18.30 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 7, 2017
इस फिल्म को शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज ने प्रोड्यूस किया है. ये फिल्म 1969 में रिलीज हुई 'इत्तेफाक' का रीमके है जिसमें राजेश खन्ना और नंदा मुख्य भूमिका में नजर आए थे. इस फिल्म को समीक्षकों ने देखने लायक बताया है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL





















