एक्सप्लोरर
शाहरुख खान ने की गंभीर, कोलकाता नाइट राइडर्स की तारीफ

(फोटो क्रेडिट- BCCI)
मुंबई : बॉलीवुड के सुपरस्टार और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स के सह-मालिक शाहरुख खान ने कोलकाता के कप्तान गौतम गंभीर और उनकी टीम की तारीफ की है. सोमवार को हुए आईपीएल सीजन-10 के मैच में कोलकाता ने दिल्ली डेयरडेविल्स को चार विकेट से मात दी. यह मैच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेला गया.
Ami KKR. Well done @im_manishpandey @robbieuthappa @sunilpnarine74 @imkuldeep18 @trent_boult @iamyusufpathan & all the boys. Dahaadness!
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) April 15, 2017
शाहरुख ने ट्विटर पर गंभीर और कोलकाता टीम की प्रशंसा की. उन्होंने ट्वीट किया, "कितनी शानदार थी यह जीत. बेहतरीन गंभीर और कोलकाता. किसी की हम पर नजर है. मैं भी आ रहा हूं." How fantastic was this win. Well done @GautamGambhir & Team KKR.Sum body is watching over us. Main bhi aa raha hoon pic.twitter.com/PfNqq5sYtU — Shah Rukh Khan (@iamsrk) April 17, 2017
अभिनय की बात की जाए, तो शाहरुख को पिछली बार 'रईस' फिल्म में देखा गया था. शाहरुख को फिल्मकार इम्तियाज अली की आगामी फिल्म में देखा जाएगा. इस फिल्म का नाम अभी तक तय नहीं हुआ है, लेकिन अस्थायी रूप से इसका नाम 'द रिंग' रखा गया है. इस फिल्म में अनुष्का शर्मा भी मुख्य भूमिका में हैं. हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL























