Malaika Arora ने योग दिवस पर शेयर किया मोटिवेशनल वीडियो, बताए योग के फायदे
International Yoga Day 2025: विश्व योग दिवस के मौके पर फिटनेस क्वीन मलाइका अरोड़ा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट शेयर कर मोटिवेशनल मैसेज दिया और ऑडियंस को योग करने के लिए मोटीवेट किया है.

International Yoga Day 2025: आज यानी 21 जून को दुनिया भर में योग दिवस मनाया जा रहा है. इसमें सेलिब्रिटीज से लेकर आम आदमी भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. इसी बीच कई फिल्मी सितारों को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर योग करते हुए तस्वीरें और वीडियो शेयर करते देखा गया.
मलाइका अरोड़ा ने योग दिवस पर दिया मेसेज
50 की उम्र में भी मलाइका अरोड़ा अपने फिटनेस से कई यंग एक्ट्रेसेस को मात दे सकती हैं. मलाइका हमेशा ही अपने हेल्थ को लेकर सजग रहती है और जनता को भी फिटनेस टिप्स देती नजर आती हैं.
विश्व योग दिवस के मौके पर भी उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक एक खास रील शेयर कर ऑडिएंस को योग के फायदे बताए और इसे अपने डेली रुटीन में शामिल करने का संदेश दिया. मलाइका अरोड़ा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस और सेलिब्रिटीज भी उनके इस पोस्ट पर कमेंट्स कर रहे हैं और योग को लेकर उनके विचारों की तारीफ कर रहे हैं.
View this post on Instagram
पोस्ट शेयर कर कैप्शन में दिया ये संदेश
मलाइका अरोड़ा ने इंस्टाग्राम पर योग दिवस के मौके पर एक वीडियो शेयर कर जिसमें वो अलग–अलग योग पोज देते हुए दिखीं. इस वीडियो में उन्होंने योग के फायदे बताए. कैप्शन में फिटनेस क्वीन ने लिखा कि– योग सिर्फ एक दिन के लिए नहीं बाकी जीवन भर के लिए है. आप इसे जीवन में जरूर शामिल करें, अपने दिन की शुरुआत योग से करें, खत्म सुकून और कृतज्ञता से करें.
उनका यह वीडियो न सिर्फ योग के महत्व को दर्शाता है, बल्कि लोगों को रोजाना योग करने के लिए प्रेरित भी करता है. उनका मैसेज साफ है कि योग को सिर्फ एक दिन तक सीमित न रखें, बल्कि इसे अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं,मलाइका अरोड़ा के इस पोस्ट की काफी सराहना की जारी है और अब ये पोस्ट इंस्टाग्राम पर वायरल है. ऑडिएंस को उनका ये पोस्ट बहुत पसंद आ रहा है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















