अंबानी की पार्टी में एक साथ स्टेज पर थिरकते दिखे SRK से लेकर कई स्टार, देखें VIDEO
इस बिग फैट पार्टी की कुछ इनसाइड वीडियो सामने आए हैं. इस सभी में एक वीडियो है जो बेहद खास है. ये कहना गलत नहीं होगा कि ये पहला मौका है जब बॉलीवुड के लगभग सभी सुपरस्टार्स एक साथ एक ही मंच पर डांस करते नजर आए हों.

नई दिल्ली: मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी की सगाई के पार्टी शनिवार रात रखी गई. इस सगाई समारोह में राजनेताओं, बड़े उद्योगपतियों, खेल जगत की जानी-मानी हस्तियों से लेकर बॉलीवुड सितारों ने शिरकत कर इसमें चार-चांद लगा दिए. अंबानी के घर एंटिलिया में शनिवार को हुए सगाई समारोह में अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन पति अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या के साथ शामिल हुईं.
समारोह में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी और उनकी पत्नी टीना, टाटा ग्रुप के चेयरमैन रतन टाटा, महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा, कोटक महिंद्रा के प्रबंध निदेशक उदय कोटक, आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला और जी नेटवर्क के चेयरमैन सुभाष चंद्रा शामिल हुए.
अब इस बिग फैट पार्टी की कुछ इनसाइड वीडियो सामने आए हैं. इस सभी में एक वीडियो है जो बेहद खास है. ये कहना गलत नहीं होगा कि ये पहला मौका है जब बॉलीवुड के लगभग सभी सुपरस्टार्स एक साथ एक ही मंच पर डांस करते नजर आए हों. जो वीडियो सामने आया है उसमें सेंटर में बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख नजर आ रहे हैं. सभी स्टार्स सोनम कपूर की फिल्म 'आयशा' के गाने गल मिट्ठी मिट्ठी बोल पर डांस करते दिख रहे हैं.
इसके अलावा एक और वीडियो सामने आया है जिसमें परिणीति चोपड़ा, श्रद्धा कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा डांस करते नजर आ रहे हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















