IIFA 2024: शाहरुख खान-विक्की करेंगे होस्ट, रेखा देंगी 22 मिनट की परफॉर्मेंस, ये सितारे भी मचाएंगे धमाल
IIFA 2024: इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी पुरस्कार 2024 का आज से आगाज हो रहा है. तीन दिनों तक चलने वाले इस इवेंट में बी टाउन के तमाम सेलेब्स धमाल मचाते नजर आएंगे.
IIFA 2024: इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी (IIFA) पुरस्कार 2024 में शामिल होने के लिए बॉलीवुड सेलेब्स पहुंच चुके हैं. तीन दिवसीय समारोह 27 सितंबर को अबू धाबी के यस आइलैंड से शुरू हो रहा है. इस इवेंट में हिंदी और दक्षिण भारतीय सिनेमा का जश्न मनाया जाएगा. इस इवेंट को बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान फेमस फिल्म निर्माता करण जौहर के साथ होस्ट करते नजर आएंगे. विक्की कौशल भी इवेंट को होस्ट करेंगे. इसके साथ ही कई और बी टाउन सेलेब्स इस इवेंट में धूम मचाएंगे.
IIFA 2024 में 22 मिनट की परफॉर्मेंस देंगी रेखा
दिग्गज अभिनेत्री रेखा IIFA 2024 में 22 मिनट के डांस सीक्वेंस से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगी. वह 150 डांसर्स के साथ परफॉर्म करेंगी. इस दौरान 'उमराव जान' एक्ट्रेस मनीष मल्होत्रा के आउटफिट में नजर आएंगी. वहीं रेखा ने 28 सितंबर को आईफा में परफॉर्म करने को लेकर अपना उत्साह जाहिर किया. उन्होंने कहा, "आईफा मेरे दिल में एक खास जगह रखता है, जो न केवल भारतीय सिनेमा के उत्सव का प्रतिनिधित्व करता है बल्कि ग्लोबल मंच पर कला, संस्कृति और प्रेम का एक जीवंत मिश्रण है."
View this post on Instagram
बेटी संग ऐश्वर्या राय आईफा 2024 में होंगी शामिल
ऐश्वर्या राय बच्चन आईफा उत्सव में भाग लेने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. बॉलीवुड दिवा हमेशा की तरह अपनी बेटी के साथ इवेंट के लिए पहुंची हैं. बता दें कि ऐश्वर्या रायआज IIFA उत्सवम में शिरकत करेंगी. मणिरत्नम निर्देशित और ऐश्वर्या राय स्टारर पोन्नियिन सेलवन को एक दर्जन श्रेणियों में नॉमिनेटेड किया गया है. दिलचस्प बात यह है कि गेस्ट लिस्ट में ऐश्वर्या का नाम IIFA उत्सवम के लिए है, वह दक्षिण टीम का नेतृत्व करती दिख रही हैं.
View this post on Instagram
अनन्या पांडे से लेकर बॉबी देओल तक तमाम बॉलीवुड सेलेब्स आईफा अवॉर्ड में शामिल होने के लिए अबू धाबी पहुंच चुके हैं. सभी की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें -Shraddha Kapoor Pics: व्हाइट शर्ट और डेनिम स्कर्ट में ‘स्त्री’ का एलीगेंट लुक, तस्वीरों ने फिर बढ़ाई फैंस की दीवानगी