Bollywood News: बॉर्डर 2 में अक्षय खन्ना, सुनील शेट्टी और सुदेश बेरी की कैमियो एंट्री, नॉस्टेल्जिया का तड़का तय (23.12.2025)
सनी देओल की मोस्ट अवेटेड देशभक्ति फिल्म बॉर्डर 2 को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट लगातार बढ़ती जा रही है। अब इस फिल्म से जुड़ी एक बड़ी और दिल खुश कर देने वाली खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 1997 में आई सुपरहिट फिल्म बॉर्डर के तीन अहम कलाकार— अक्षय खन्ना, सुनील शेट्टी और सुदेश बेरी— इस सीक्वल में कैमियो रोल्स में नजर आ सकते हैं। कहा जा रहा है कि ये तीनों कलाकार अपनी पुरानी यादगार भूमिकाओं से जुड़ी कहानी को आगे बढ़ाते दिखाई देंगे, जिससे फिल्म में जबरदस्त नॉस्टेल्जिया देखने को मिलेगा। खास बात यह है कि मेकर्स इन कलाकारों को उनकी पुरानी उम्र में दिखाने के लिए डी-एजिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने वाले हैं, ताकि 1971 के भारत-पाक युद्ध की पृष्ठभूमि में कहानी को और प्रभावशाली बनाया जा सके। सूत्रों के अनुसार, अक्षय खन्ना और सुनील शेट्टी अपनी शूटिंग पूरी कर चुके हैं, जबकि सुदेश बेरी ने ग्रीन स्क्रीन पर शूट किया है। हालांकि मेकर्स की तरफ से अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन अगर यह खबर सच साबित होती है, तो 28 साल बाद लौट रही बॉर्डर फ्रेंचाइज़ी बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच सकती है।


























