'सितारे जमीन पर' की रिलीज के बीच आमिर खान ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से की मुलाकात, देखें तस्वीर
Aamir Khan Sitaare Zameen Par: आमिर खान इन दिनों सितारे जमीन पर को लेकर सुर्खियों में हैं . इस बीच एक्टर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करने राष्ट्रपति भवन पहुंचे हैं.

Aamir Khan Meets President Droupadi Murmu : मशहूर फिल्म अभिनेता और निर्माता आमिर खान ने हाल ही में राष्ट्रपति भवन में भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. इस मुलाकात की फोटो को राष्ट्रपति के ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर शेयर किया गया. फोटो में आमिर सफेद रंग के कुर्ते में नजर आ रहे हैं और राष्ट्रपति के साथ खड़े होकर कैमरे के लिए पोज दे रहे हैं.
बता दें कि इससे पहले आमिर खान की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की तस्वीरें वायरल हुई थीं. दोनों की यह मुलाकात एक इवेंट में हुई थी. वायरल हुई तस्वीर में आमिर और पीएम मोदी को हाथ मिलाते हुए देखा गया. सूत्रों ने बताया कि पीएम मोदी ने एक्टर से उनकी मां का हाल जाना.
View this post on Instagram
'सितारे जमीन पर' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
आमिर खान इन दिनों अपनी फिल्म 'सितारे जमीन पर' को लेकर चर्चा में हैं. ये फिल्म 20 जून को सभी सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म में आमिर खान ने जूनियर बास्केटबॉल कोच गुलशन अरोड़ा का किरदार निभाया है. फिल्म में डॉली अहलूवालिया और आमिर की पत्नी के किरदार में जेनेलिया डिसूजा भी नजर आई हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है और वर्ल्डवाइड 100 करोड़ से ज्यादा कमा चुकी है.
डाउन सिंड्रोम टीम में दमदार किरदार
'सितारे जमीन पर' में आमिर खान में डाउन सिंड्रोम के बच्चों की एक टीम को बास्केटबॉल सिखाते हैं. इस टीम में सुनील (आशीष पेंडसे), सतबीर (आरुष दत्ता), लोटस (आयुष भंसाली), शर्मा जी (रिषि शहानी), गुड्डू (गोपी कृष्ण के वर्मा), राजू (ऋषभ जैन), बंटू (वेदांत शर्मा), गोलू (सिमरन मंगेशकर), करीम (संवित देसाई), और हरगोविंद (नमन मिश्रा) शामिल हैं.
आमिर खान का वर्कफ्रंट
आमिर खान 'सितारे जमीन पर' के बाद अपने ड्रीम प्रोजेक्ट 'महाभारत' पर फोकस करेंगे. ये एक्टर की आखिरी फिल्म हो सकती है जिसके बाद वे रिटायर हो सकते हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















