शाहरुख खान की बीवी गौरी लग्जरी इंटीरियर डिजाइनिंग के लिए कितना करती हैं चार्ज? फीस जान उड़ जाएंगे होश
Gauri Khan Interior Designing Fees: शाहरुख खान की बीवी गौरी एक बेहद फेमस इंटीरियर डिजाइनर हैं. अगर आप स्टार वाइफ से अपने घर या विला का इंटीरियर करना चाहते हैं तो जानते हैं कितना पैसा खर्च करना पड़ेगा

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान सिर्फ़ एक सेलिब्रिटी वाइफ ही नहीं हैं, बल्कि वे खुद एक बेहद सक्सेसफुल फिल्म प्रोड्यूसर और बिजनेसवुमन भी हैं. गौरी खान देश की कुछ सबसे फेमस इंटीरियर डिज़ाइनर्स की लिस्ट में शामिल हैं.
यूं तो गौरी खान रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट के साथ फ़िल्म निर्माण सहित कई बिजनेस वेंचर से जुड़ी हुई हैं लेकिन उनका पैशन इंटीरियर डिजाइनिंग और इस वजह से उन्होंने अपना खुद का बिजनेस सेटअप किया है. चलिए यहां जानते हैं स्टार वाइफ लग्जरी इंटीरियर डिजाइनिंग के लिए कितनी मोटी फीस चार्ज करती हैं.
गौरी ने 2013 में खोला था अपना पहला डिजाइन स्टोर
साल 2013 में गौरी खान ने मुंबई में अपना पहला डिज़ाइन स्टोर शुरू किया था. इसके बाद उन्होंने दिल्ली में भी एक शानदार एक्सपीरियंस सेंटर खोला. गौरी के क्लाइंट्स में फिल्मी सितारे, बड़े कारोबारी और वे लोग शामिल हैं जो अपने घरों को स्टाइलिश और मॉर्डन बनाना चाहते हैं.
View this post on Instagram
गौरी लग्जरी इंटीरियर डिजाइनिंग की कितनी फीस करती हैं चार्ज?
- उनकी फीस के बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह एक बेसिक कंसल्टेशन के लिए लगभग 6 लाख रुपये चार्ज करती हैं.
- हाल ही में एक यूट्यूब वीडियो में, अनन्या पांडे ने अपने खूबसूरत घर का टूर दिखाया, जिसे किसी और ने नहीं बल्कि गौरी खान ने डिज़ाइन किया था.
- रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर गौरी से रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट्स डिजाइन कराने हैं तो इसकी कॉस्टिंग 30 लाख रुपये से शुरू होकर 5 करोड़ रुपये तक जाती है.
- वहीं, एक लग्जरी विला के डिजाइन की लागत 3 करोड़ रुपये से लेकर 10 करोड़ रुपये से भी ज्यादा हो सकती है.
- कमर्शियल प्रोजेक्ट्स की लागत और भी ज़्यादा होती है, जो 50 लाख रुपये से लेकर 20 करोड़ रुपये तक हो सकती है.
- इसके अलावा, गौरी का कस्टम फ़र्नीचर भी काफ़ी मशहूर है, जिसकी कीमत 5 लाख रुपये प्रति पीस तक हो सकती है.
View this post on Instagram
मेहनत से मिली शौहरत
इंटीरियर डिज़ाइनिंग के इस बिजनेस के साथ-साथ गौरी फिल्म प्रोडक्शन का काम भी कर रही है और इस वजह से उनकी इनकम के साथ ही फेम भी बढ़ रहा है. गौरी खुद कहती हैं कि उन्होंने अपने शौक को करियर में बदला और कड़ी मेहनत से धीरे-धीरे शोहरत कमाई. आज उनकी गिनती भारत के सबसे सम्मानित इंटीरियर डिज़ाइनरों में होती है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















