नकली अंगूठी पहनाकर Abhishek Bachchan ने ऐश्वर्या से कही थी दिल की बात, ऐसे बच्चन परिवार की बहू बनी थीं एक्ट्रेस
Aishwarya Rai Bachchan: बॉलीवुड से हॉलीवुड तक में धूम मचाने वाली कलाकार ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) के करोड़ो चाहने वाले हैं. उनकी जिंदगी में आखिर कैसे एंट्री हुई अभिषेक बच्चन की.

Aishwarya Rai Abhishek Bachchan Marriage: ऐश्वर्या राय बच्चन हिंदी सिनेमा का एक ऐसा नाम है, जिसने बॉलीवुड (Bollywood) से लेकर हॉलीवुड (Hollywood) तक में अपने अभिनय और खूबसूरती के दम पर अपनी जगह बनाई है. किसी जमाने में सलमान खान (Salman Khan) के दिल पर राज करने वाली ऐश्वर्या राय ने आखिर किस तरह से अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) को अपनी जिंदगी का हमसफर चुन लिया.
ऐश्वर्या और अभिषेक ने पहली बार फिल्म 'ढाई अक्षर प्रेम के' में एक साथ स्क्रीन शेयर किया था. इसके बाद फिल्म उमराव जान के सेट पर दोनों के बीच काफी नजदीकियां बढ़ गईं थीं. फिल्म गुरु के प्रमोशन के दौरान टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में अभिषेक ने नकली अंगूठी पहनाकर ऐश्वर्या से अपने दिल की बात कह दी थी. इस बात को खुलासा ऐश्वर्या ने खुद एक इंटरव्यू में किया था. साल 2007 में दोनों ने शादी कर ली. शादी करते ही वो ऐश्वर्या राय से ऐश्वर्या राय बच्चन बन गईं. दोनों की शादी बहुत ही धूमधाम से हुई थी.
पहले भी रह चुके हैं अफेयर
अभिषेक बच्चन से पहले ऐश्वर्या राय की जिंदगी में सलमान खान थे. बॉलीवुड के गलियारों में दोनों ने काफी नाम कमाया, लेकिन फिर उनकी जिंदगी में विवेक ओबरॉय आ गए लेकिन उनसे भी बात नहीं बनी. जब अभिषेक बच्चन आए तो ऐश्वर्या ने उन्हें अपना जीवनसाथी बनाने का फैसला कर लिया. बात अभिषेक बच्चन की करें तो उनकी करिशमा कपूर से सगाई टूट चुकी थी.
फिलहान दोनों सितारे खुशी खुशी वैवाहिक जीवन बिता रहे हैं. शादी के चार साल बाद उनको एक बेटी आराध्या बच्चन (Aradhya bachchan) हुई. ऐश्वर्या राय बच्चन फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म पोनियन सेल्विन (Ponniyin Selvan) में बिज़ी चल रही हैं तो अभिषेक अप्रैल में रिलीज हुई फिल्म (Dasvi) में कमाल कर चुके हैं और अपनी आने वाली फिल्मों में बिजी हैं.
परिणीति चोपड़ा की पढ़ाई लिखाई जान दंग रह जाएंगे आप, इंग्लैंड जाकर इस सब्जेक्ट में हासिल की थी डिग्री