Housefull 5 Box Office Collection Day 12: 'हाउसफुल 5' ने आज जो किया है, उसकी वजह से अक्षय कुमार को नींद अच्छी आएगी!
Housefull 5 Box Office Collection Day 12: 'हाउसफुल 5' ने इन 12 दिनों में कई रिकॉर्ड तोड़े हैं और फिल्म अब एक और रिकॉर्ड अपने नाम करने के करीब आ गई है.

Housefull 5 Box Office Collection Day 12: अक्षय कुमार के पैर इन दिनों जमीन पर नहीं टिक रहे हैं. उनकी हालिया रिलीज फिल्म 'हाउसफुल 5' सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है. फिल्म रिलीज के 12 दिन बाद भी बॉक्स ऑफिस पर थमने का नाम नहीं ले रही है और जमकर नोट छाप रही है. 'हाउसफुल 5' ने इन 12 दिनों में कई रिकॉर्ड तोड़े हैं और फिल्म अब एक और रिकॉर्ड अपने नाम करने के करीब आ गई है.
'हाउसफुल 5' के अब तक के कलेक्शन पर नजर डालें तो फिल्म ने पहले दिन 24.35 करोड़ रुपए से शुरुआत की थी. फिल्म ने पहले हफ्ते में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कुल 133.58 करोड़ रुपए का कारोबार किया था. वहीं आठवें दिन 6.60 करोड़, नवें दिन 10.21 करोड़ और दसवें दिन 12.21 करोड़ रुपए कमाए थे. वहीं 11वें दिन 'हाउसफुल 5' का कलेक्शन 3.80 करोड़ रुपए रहा.
View this post on Instagram
'हाउसफुल 5' के नाम एक और रिकॉर्ड
अब 'हाउसफुल 5' के 12वें दिन के कलेक्शन के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं. सैकनिल्क की मानें तो फिल्म ने अब तक (रात 11 बजे तक) 4 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है. इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन अब 170.49 करोड़ रुपए हो गया है. अब 'हाउसफुल 5' अजय देवगन की फिल्म रेड 2 का लाइफटाइम कलेक्शन बीट करने के करीब आ गई है. बता दें कि रेड 2 ने भारत में कुल 172.75 करोड़ रुपए कमाए थे और इसी के साथ ये साल 2025 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म है.
2025 की पांच बड़ी फिल्में
साल 2025 की 5 बड़ी फिल्मों में पहले नंबर पर अब भी छावा है. विक्की कौशल स्टारर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 601.57 करोड़ रुपए कमाए हैं. दूसरे नंबर पर रेड 2, तीसरे नंबर पर 'हाउसफुल 5', चौथे नंबर पर सिकंदर (110.50 करोड़) और स्काई फोर्स (131.20 करोड़) पांचवें नंबर पर है.
'हाउसफुल 5' के बारे में
साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी फिल्म 'हाउसफुल 5' को तरुण मनसुखानी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में अक्षय कुमार, जैकलीन फर्नांडिस, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, सोनम बाजवा और नरगिस फाखरी जैसे कलाकार दिखाई दिए हैं.
Source: IOCL
























