Panchayat 4: 'पंचायत' के ये डायलॉग्स का दर्शकों पर चढ़ा खुमार, जमकर बने मीम्स
Panchayat 4: 'पंचायत' के कुछ बेहतरीन डायलॉग्स दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहे. वेब सीरीज के कई डायलॉग्स के मीम्स बने और सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए.

Panchayat 4: 'पंचायत' के फैंस वेब सीरीज के चौथे सीजन का बेसब्री से इंतजार है. सीरीज 24 जून, 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर दस्तक देने के लिए तैयार है. 'पंचायत' का हर सीजन फैंस को खूब पसंद आया और हर सीजन के कुछ बेहतरीन डायलॉग्स दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहे. कई डायलॉग्स के मीम्स बने और सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए. हम आपको पंचायत के बेहतरीन मीम्स के बारे में बता रहे हैं.
देख रहा है ना बिनोद
'पंचायत' में भूषण खैनी खाते हुए भुटकुन से बोलते हैं- 'देख रहा है ना बिनोद.' ये डायलॉग खूब वायरल हुआ और इसके जमकर मीम्स बने.

'बस अंदर से मन कुछ अच्छा नहीं लग रहा है'
सीरीज में अम्मा का किरदार फैंस को खूब पसंद आया था. वहीं उनका डायलॉग 'बस अंदर से मन कुछ अच्छा नहीं लग रहा है', के भी काफी मीम्स बने.

'चाय पीजिए, दिमाग को शांत कीजिए'
'चाय पीजिए, दिमाग को शांत कीजिए'- भूषण का ये डायलॉग चाय लवर्स के लिए तकिया कलाम बन गया और इस पर भी बहुत से मीम्स सोशल मीडिया पर वायरल हुए.

'मोबाइल बंद कीजिए आप'
Gen-Z लड़कियों और लड़कों ने पंचायत में पंकज झा के डायलॉग- 'मोबाइल बंद कीजिए आप' को भी मीम्स के तौर पर खूब एंजॉय किया.

'पंचायत' की गुटबाजी पर भी बने मीम्स
सीरीज में कई गुट दिखे जिनमें एक गुट में प्रधान जी, सचिव जी, प्रह्लाद चा जैसे किरदार शामिल थे. वहीं भूषण और भुटकुन का अपना ग्रुप था. लोगों ने इसे भी खुद से रिलेट किया और इस पर भी काफी मीम्स बने.

'गजब बेइज्जती है यार'
पंचायत के सबसे पॉपुलर डायलॉग्स में से एक है- 'गजब बेइज्जती है यार.' ये डायलॉग लोगों को इतना पसंद आया कि सोशल मीडिया पर इस पर बने मीम्स की बाढ़ आ गई.

'एक एक कप चाय और बोला जाए'
सीरीज में भूषण का डायलॉग 'एक एक कप चाय और बोला जाए', लोगों को बहुत पसंद आया. चाय लवर्स के लिए इस पर काफी मीम्स बने 
'पंचायत सीजन 4' के बारे में
'पंचायत सीजन 4' में एक बार फिर जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, सुनीता राजवर, दुर्गेश कुमार, रघुबीर यादव और सांविका जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे. इस बार सीरीज में मंजू देवी (नीना गुप्ता) और क्रांति देवी (सुनीता राजवर) को प्रधानी का चुनाव लड़ते देखा जाएगा.
Source: IOCL






















