कहां गायब हैं हनी सिंह की ये टॉप 5 एक्ट्रेसेस? वीडियोज ने उड़ा दिए थे होश
Honey Singh Top 5 Actress: हनी सिंह के म्यूजिक वीडियोज खूब चर्चा में रहते थे. आइए मिलते हैं इन म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाली एक्ट्रेसेस से.
Honey Singh Top 5 Actress: रैपर हनी सिंह म्यूजिक इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. एक वक्त ऐसा था जब हनी सिंह जो भी गाना लाते थे वो ब्लॉकबस्टर हिट हो जाता था. उनके गानों पर 500 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज होते थे. हनी सिंह के गानों में शानदार म्यूजिक के साथ, बेहतरीन स्टोरीलाइन होती थी. इसी के साथ उनके गानों की एक्ट्रेसेस भी काफी चर्चा में रहती थीं. डांस के साथ उनके बोल्ड और ग्लैमरस लुक्स चर्चा में रहते थे. आइए जानते हैं उन टॉप एक्ट्रेसेस के बारे में.
Erika Medina
हनी सिंह का ये गाना 2013 में आया था. इस गाने ने तहलका मचा दिया था. गाने में मॉडल Erika Medina नजर आई थीं. एरिका ने अपनी किलर अदाओं से फैंस पर खूब जादू चलाया था. एरिका कई इंग्लिश फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. उनके और हनी सिंह के इस गाने को 668 मिलियन व्यूज मिले हैं.
उर्वशी रौतेला
हनी सिंह का सॉन्ग लव डोज तो आज भी लोगों की जुबां पर रहता है. इस गाने को 500 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले. गाने में उर्वशी रौतेला उनके अपोजिट रोल में थीं. उर्वशी ने अपनी अदाओं और डांसिंग मूव्स का जलवा दिखाया था. उर्वशी को यहां से खूब चर्चा मिली थी. आज उर्वशी बॉलीवुड का बड़ा नाम बन गई हैं और काफी चर्चा में रहती हैं. उर्वशी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. वहीं उर्वशी को NBK 109, ब्लैक रोज, वेलकम टू द जंगल, कसूर 2 में देखा जाएगा.
सनी लियोनी
हनी सिंह और सनी लियोनी की जोड़ी को फैंस काफी पसंद किया था. उनका सॉन्ग चार बोतल वोदका चार्ट बीट पर टॉप पर रहा था. आज भी पार्टीज में ये गाना खूब बजता है. इस गाने के 248 मिलियन व्यूज हैं. सनी लियोनी के हाथ में कई फिल्में हैं. वो साउथ और बॉलीवुड दोनों जगह काम कर रही हैं. उन्हें Petta Rap, रंगीला, शेरो, कोका कोला, हेलेन, UI, बैटल ऑफ भीमा कोरेगांव में नजर आएंगी.
सोनाक्षी सिन्हा
दबंग एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा भी हनी सिंह के म्यूजिक वीडियो में फीचर हुई थीं. उनका सॉन्ग देसी कलाकार काफी चर्चा में रहा था. इस गाने के 200 मिलियन से ज्यादा व्यूज हैं. सोनाक्षी और हनी सिंह की म्यूजिक वीडियो में लव स्टोरी दिखाई गई थी. इसके बाद सोनाक्षी और हनी सिंह Kalaastar में भी साथ नजर आए थे.
सोनाक्षी सिन्हा ने कुछ समय पहले ही जहीर इकबाल संग शादी की. उन्हें कुछ समय पहले हीरामंडी में देखा गया था. इसमें उनके रोल की काफी तारीफ हुई थी.
पारुल गुलाटी
एक्ट्रेस और बिजनेसवुमन पारुल गुलाटी को भी हनी सिंह के गानों में देखा गया है. वो सॉन्ग सुपरमैन और Call Aundi में नजर आई थीं. पारुल गुलाटी संग उनके गाने पसंद किए गए थे. बता दें कि पारुल गुलाटी फिल्मों और सीरीज में काम करती हैं. वो मेड इन हेवन में नजर आईं. पारुल अपना बिजनेस भी चलाती हैं.
ये भी पढ़ें- Rekha Birthday: अमिताभ के अलावा इन 6 एक्टर्स से रेखा ने टूट कर किया प्यार, एक तो उम्र में था 13 साल छोटा