हिमेश रेशमिया ने परेश रावल को किया याद, दिग्गज एक्टर को डेडीकेट किया 'हेरा फेरी' का गाना
Himesh Reshammiya Talks On Paresh Rawal: सिंगर हिमेश रेशमिया ने 'हेरा फेरी' एक्टर परेश रावल को फिल्म के सीक्वल से पीछे हटने पर नाराजगी जाहिर की है. हिमेश ने इवेंट के दौरान एक्टर का जिक्र किया है.

Himesh Reshammiya Talks On Paresh Rawal: बॉलीवुड एक्टर परेश रावल फेमस फ्रेंचाइजी 'हेरा फेरी' के तीसरे पार्ट में काम करने को मना करने के बाद से चर्चा में हैं. एक्टर के इस फैसले के बाद सभी हैरान रह गए हैं. उनके चाहने वाले भी इस बात से बेहद दुखी हैं. हाल ही में फेमस सिंगर हिमेश रेशमिया ने भी एक्टर का अपने कॉन्सर्ट में इसका जिक्र किया है.
हिमेश रेशमिया ने अपने लाइव कॉन्सर्ट के दौरान परेश रावल की तारीफ की है और एक्टर के फैसले पर दुख जाहिर किया है. फिल्म में उनके किरदार को लेकर भी हिमेश ने बात की है.
हिमेश रेशमिया ने की परेश रावल की तारीफ
हिमेश रेशमिया ने मुंबई में अपने एक लाइव कॉन्सर्ट के बीच परेश रावल का जिक्र किया है. हिमेश ने कहा- 'हेरा फेरी 1 और हेरा फेरी 2 में परेश रावल की परफॉर्मेंस कमाल की थी.' सिंगर ने एक्टर की तारीफ में फिल्म 'हेरा फेरी' का पॉपुलर गाना 'जुम्मे रात' गाया. इसी कॉन्सर्ट में कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं हैं.
View this post on Instagram
फिल्म से पीछे हटने को लेकर परेश रावल ने क्या कहा?
'हेरा फेरी 3' से खुद को अलग करने के बाद एक्टर परेश रावल ने बताया था कि ये उनका खुद का फैसला है फिल्म के डायरेक्टर से किसी भी तरह के क्रिएटिव डिफ्रेंस नहीं हैं.
क्या है मामला?
फिल्म 'हेरा फेरी' का नाम सुनते ही फिल्म के किरदार राजू, श्याम और बाबूराव गणपतराव आप्टे दिलों दिमाग में घूमने लगते हैं. परेश रावल के बाबूराव के रोल को दर्शकों ने जमकर प्यार दिया है. इस किरदार को फिल्म से कहीं ज्यादा पसंद किया जा चुका है. परेश रावल ने अपने इस किरदार से खूब पॉपुलैरिटी हासिल की है. अब एक्टर ने फिल्म के तीसेर पार्ट से खुद को अलग कर लिया है. बताया जाता है कि एक्टर ने फिल्म की शूटिंंग भी शुरू कर दी थी और फिल्म के लिए 11 लाख रुपये एडवांस फीस भी ले ली थी. जिसके बादअक्षय कुमार ने 25 करोड़ का मुकदमा कर दिया था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























