एक्सप्लोरर
'बैड बॉय' के गीत लिखेंगे हिमेश रेशमिया, कहा- फिल्म से पहले हो गानों की बात
गायक-संगीतकार हिमेश रेशमिया, राजकुमार संतोषी की आगामी फिल्म 'बैडबॉय' के गीत लिखेंगे. हिमेश ने एक बयान में कहा, "चूंकि यह एक मजेदार रोमांटिक फिल्म है, हम चाहते थे कि फिल्म के रिलीज होने से पहले गाने की बात हो.''

गायक-संगीतकार हिमेश रेशमिया, राजकुमार संतोषी की आगामी फिल्म 'बैडबॉय' के गीत लिखेंगे. हिमेश ने एक बयान में कहा, "चूंकि यह एक मजेदार रोमांटिक फिल्म है, हम चाहते थे कि फिल्म के रिलीज होने से पहले गाने की बात हो. आजकल, संगीत तभी काम करता है जब फिल्म अच्छी हो. मेरा उद्देश्य उन गीतों को बनाना है जिनकी अपनी पहचान हो और वह फिल्म की मदद करे." 'बैडबॉय' मिथुन चक्रवर्ती के सबसे छोटे बेटे नमशी और इनबॉक्स पिक्च र्स के निर्माता साजिद कुरैशी की बेटी अमरीन को बॉलीवुड में लॉन्च करेंगे. बताया जा रहा है कि यह फिल्म युवा दर्शकों को ज्यादा प्रभावित करेगी और हिमेश उन गानों पर काम कर रहे हैं जो युवाओं को पसंद आए. उन्होंने कहा, "हम पांच नए गानों पर काम कर रहे हैं. जिसे सुनते ही युवा उससे जुड़ सकें. हम पुराने ट्रैक को फिर से नहीं बना रहे हैं क्योंकि फिल्म ने हमें नए संगीत को पेश करने का मौका दिया है." संतोषी हिमेश को अपने साथ जोड़कर खुश है. संतोष ने कहा, "हिमेश ने हमेशा युवाओं को आकर्षित करने वाले हिट गानों का निर्माण किया है. वह बॉलीवुड के बेहतरीन संगीतकारों में से एक हैं और हमें 'बैड बॉय' के लिए उनके साथ जुड़ने की खुशी है." संतोषी ने पहले ही बेंगलुरु में 'बैडबॉय' की शूटिंग शुरू कर दी है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL























