Hera Pheri 3: विवाद के बीच सुनील शेट्टी ने 'बाबू भईया' को किया था कॉल, बोले- ' परेश रावल ने कहा हम मिलकर....'
Hera Pheri 3:हेरा फेरी 3 विवाद के बीच सुनील शेट्टी ने परेश रावल को फोन किया था. केसरी वीर एक्टर ने एक इंटरव्यू में बताया है कि परेश ने उनसे फोन पर क्या कहा?

Hera Pheri 3 Controversy: परेश रावल के 'हेरा फेरी 3' को बीच में छोड़ देने से काफी बवाल मचा हुआ है. प्रियदर्शन के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में एक बार फिर से अक्षय कुमार ,सुनील शेट्टी और परेश रावल की तिकड़ी का धमाल देखन के लिए फैंस भी काफी एक्साइटेड थे. लेकिन 'बाबू भईया' यानी परेश रावल के अचानक फिल्म छोड़ देन से हर किसी को झटका लगा है.
इन सबके बीच अक्षय कुमार की प्रोडक्शन कंपनी ने परेश रावल पर 25 करोड़ का मुकदमा भी ठोक दिया है. इधर फ्रेंचाइजी में धनश्याम उर्फ श्याम का किरदार निभाने वाले सुनील शेट्टी ने एक इटरव्यू में खुलासा किया है कि उनकी परेश रावल से फोन पर बात हुई है.
सुनील सेट्टी से मिलकर बात करेंगे परेश रावल
सुनील शेट्टी ने ई24 को दिए इंटरव्यू के दौरान बताया, "जितने शॉक्ड आप हैं, मैं भी हूं. मैंने बात नहीं कर पाया. मेरी परेश जी से बात हुई एक सेकंड के लिए. लेकिन परेश जी ने कहां की मिल के बात करेंगे. तो मेरी बात ही नहीं हुई है. अभिनेता ने आगे कहा, "हमने ट्रेलर शूट किया है. तो पता नहीं क्या हुआ. वरना परेश जी ऐसे हैं नहीं., कभी भी पब्लिक प्लेटफॉर्म पर ऐसा अनाउंस नहीं करते क्योंकि मैं, अक्षय और परेश जी ऐसे हैं, जब हेरा फेरी की बात आती है तो बहुत ही चार्ज थे.
सुनील शेट्टी ने आगे कहा, ‘ कुछ फिल्मों को लेकर मैं बहुत ही चार्ज्ड था, वेलकम, आवारा पागल दीवाना, हेरा फेरी. मैने यही सोचा था कि और कुछ नहीं करूंगा. एक आध फिल्म ऐसी (केसरी वीर) आयेगी तो करूंगा, वरना सीक्वल करूंगा. लेकिन ये हार्टब्रेकिंग है.
नहीं चाहता दो दोस्त अलग हो जाएं
इससे पहले, अपनी निराशा जाहिर करते हुए, सुनील शेट्टी ने ईटाइम्स से कहा, "दुखद! ईमानदारी से, हम बहुत लंबे समय से दोस्त हैं. हमारी लाइफ में उतार-चढ़ाव रहे हैं, यह जीवन में परिवार के साथ होता है. हेरा फेरी परेश के बिना, राजू (अक्षय कुमार) और श्याम (सुनील शेट्टी) के बिना नहीं हो सकती." उन्होंने कहा, "भले ही हेरा फेरी न भी हो, मैं नहीं चाहता कि वे दो दोस्त एक-दूसरे को लेकर कटु हो जाएं. मैं नहीं चाहता कि वे अलग हो जाएं. हमारी इंडस्ट्री लगातार बहुत कुछ झेलती रहती है. हम हर समय खुद को साबित करने के लिए संघर्ष करते रहते हैं. मैं नहीं चाहता कि दो दोस्त अलग हो जाएं."
परेश रावल पर अक्षय की कंपनी ने ठोका 25 करोड़ का मुकदमा
बता दें कि परेश रावल द्वारा फिल्म से बाहर होने की घोषणा के बाद, अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस केप ऑफ गुड फिल्म्स के वकीलों ने दिग्गज अभिनेता को कानूनी नोटिस भेजा था. परिणाम लॉ एसोसिएट्स की जॉइंट मैनेजिंग पार्टनर पूजा तिड़के की एक स्टेटमेंट के मुताबिक परेश रावल पर 25 करोड़ रुपये का मुकदमा किया जा रहा है, क्योंकि उन्होंने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी थी और कुछ पेमेंट भी ली थी. परेश रावल के पास प्रोडक्शन हाउस को 25 करोड़ रुपये देने के लिए अब छह दिन हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















