एक्सप्लोरर
Cannes 2025: समंदर किनारे, सफेद साड़ी और पर्पल नेकलेस पहन खूब इठलाई जाह्नवी कपूर, फैंस बोले- श्रीदेवी के 'चांदनी' लुक को दिया ट्रिब्यूट
Cannes 2025: जाह्नवी कपूर कान्स में अपने लुक से सुर्खियां बटोर रही हैं. अब एक्ट्रेस के चौथे लुक की तस्वीरें छाई हुई हैं जिनमें वे काली रात में समंदर के पास व्हाइट साड़ी में इठलाती दिख रही हैं.
जाह्नवी कपूर कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में होमबाउंड के प्रीमियर के लिए गई हुई हैं. एक्ट्रेस ने फ्रेंच रेड कार्पेट पर अपने डेब्यू लुक से खूब वाहवाही लूटी. पिंक कलर के गाउन से लेकर जेड ड्रेस और विंटेज डायर आउटफिट में ग्लैमरस दिखने के बाद, जाह्नवी ने व्हाइट कलर ट्रांसपेरेंट साड़ी में इंटरनेट का तापमान बढ़ा दिया है.
1/12

कान्स में अपने लुक से सुर्खियां बटोर रहीं जाह्नवी कपूर ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इवेंट से अपनी लेटेस्ट शानदार तस्वीरें पोस्ट कीं हैं.
2/12

काली रात में समंदर के किनारे ट्रांसपेरेंट सफेद साड़ी पहने जाह्नवी कैमरे के सामने पोज देते हुए बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
3/12

ऑफ शोल्डर मैचिंग ब्लाउज के साथ जाह्नवी वाकई हुस्न की मल्लिका लग रही हैं.
4/12

उन्होंने अपने बालों को एक खूबसूरत बन में बांधा हुआ है वहीं उन्होंने सटल मेकअप किया है.
5/12

व्हाइट साड़ी के साथ अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए जाह्नवी ने अट्रैक्टिव बैंगनी और हरे रंग का हार और मैचिंग ईयररिंग्स पहने हुए हैं जो उनकी साड़ी की खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं.
6/12

जाह्नवी ने इस दौरान अपनी टोन्ड फिगर भी फ्लॉन्ट की.
7/12

एक्ट्रेस ने एक से बढ़कर एक पोज में तस्वीरें क्लिक कराईं जो अब फैंस के दिलों को घायल कर रही हैं.
8/12

इस तस्वीर में जाह्नवी वाकई किसी हुस्न परी से कम नहीं लग रही हैं.
9/12

फैंस जाह्नवी के लेटेस्ट लुक के दीवाने हो गए हैं. कई कह रहे हैं कि उन्होंने चांदनी में श्रीदेवी की आइकॉनिक व्हाइट साड़ी को ट्रिब्यूट देने की कोशिश की है,
10/12

इस बीच, शिखर पहारिया के कमेंट ने ध्यान खींचा है. वे अपनी गर्लफ्रेंड की खूबसूरती पर मर मिटे हैं. उन्होंनें जाह्नवी की तारीफ करते हुए लिखा, "मेरी देवी, आप रात को रोशन करती हैं."
11/12

जाह्नवी का ये लुक कातिलाना है.
12/12

एक्ट्रेस की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही हैं.
Published at : 22 May 2025 02:31 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement


























