बॉलीवुड के इस विलेन से डरती थीं हेमा मालिनी, धर्मेंद्र को जलाने के लिए उसके साथ किया था रोमांस
Hema Malini Scared Of This Actor: बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने एक बार धर्मेंद्र को जलाने के लिए बॉलीवुड के इस विलेन के साथ रोमांस किया था. जिससे वो बहुत डरती थीं.
Hema Malini Scared Of This Actor: बॉलीवुड में कई ऐसे विलेन हुए हैं जिन्होंने अपनी एक्टिंग से हमेशा सभी को डरा दिया है. वो अपने किरदार में इस तरह घुस जाते थे कि लोग उन्हें असल में भी विलेन ही समझने लगते थे. फिर वो चाहे अमरीश पुरी हो या प्राणा. इन सभी ने विलेन बनकर ऑडियन्स के दिल में डर पैदा कर दिया था. एक ऐसे विलेन से जिससे खुद हेमा मालिनी भी डरा करती थीं. जी हां हेमा मालिनी ने एक बार खुद इस बात का खुलासा किया था कि वो इस एक्टर से डरती थीं.
हेमा मालिनी जिस एक्टर से डरती थीं उन्होंने अपने करियर में 380 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. उन्होंने इंडस्ट्री पर विलेन के रूप में राज किया है. हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि प्रेम चोपड़ा हैं.
प्रेम चोपड़ा के साथ किया था रोमांस
हेमा मालिनी और प्रेम चोपड़ा ने साथ में राजा जानी फिल्म में काम किया था. हेमा मालिनी ने एक रियलिटी शो में इस फिल्म के बारे में बताया था. जब शो के होस्ट ने उनसे पूछा कि उन्हें किस विलेन से सबसे ज्यादा डर लगता था तो हेमा मालिनी ने प्रेम चोपड़ा का नाम लिया. उसके बाद उन्होंने कहा- हम उदयपुर में फिल्म के गाने कितना मजा आ रहा है कि शूटिंग कर रहे थे. वो बहुत ही प्यारा गाना है. मैं गाने में धर्मेंद्र को जलाने के लिए प्रेम चोपड़ा के साथ रोमांस कर रही थी.
View this post on Instagram
हेमा मालिनी ने आगे कहा- प्रेम चोपड़ा इतने खुश हो गए थे कि वो हीरो की तरह बिहेव कर रहे थे. जिसे देखकर धरम जी चिड़ रहे थे और कहते थे ये क्या कर रहा है. बता दें राजा जानी उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली चौथी फिल्म थी.
बता दें उस समय तक हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की शादी नहीं हुई थी. दोनों एक-दूसरे के प्यार में दीवाने थे. ये कपल 1980 में शादी के बंधन में बंधा था. धर्मेंद्र अपनी पहली पत्नी को तलाक नहीं देना चाहते थे इस वजह से उन्होंने धर्म बदलकर हेमा मालिनी से शादी की थी.
ये भी पढ़ें: भाई के पर्स से चुरा लिए थे 10 रुपये, गरीबी में बीता इस सुपरस्टार का बचपन, पहचाना?