Hema Malini ने नए संसद भवन की खूबसूरत झलक दिखलाते हुए शेयर की Inside तस्वीरें, लिखी ये खास बात
Hema Malini Shares New Parliament Photos: हेमा मालिनी ने ट्विटर पर नए संसद भवन के साथ अपनी तस्वीरें शेयर की है. इन तस्वीरों में हेमा संसद भवन की सीढ़ियों और दीवारों के साथ पोज देती दिखाई दे रही हैं.

Hema Malini Shares New Parliament Photos: एक्ट्रेस और राजनेत्री हेमी मालिनी नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह के लिए दिल्ली पहुंची थीं. इस दौरान वे फ्लोरल पिंक साड़ी में दिखाई दीं. उन्होंने इस खास अवसर पर काफी तस्वीरें क्लिक करवाईं जिसे उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट शेयर की हैं. हेमा को इन तस्वीरों में नए संसद की खूबसूरत दीवारों के साथ पोज देते देखा जा सकता है. हेमा मालिनी ने ट्विटर पर नए संसद भवन के साथ अपनी तस्वीरें शेयर की है.
हेमा ने नए संसद भवन की इनसाइड तस्वीरें की शेयर
अपनी कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने ट्वीट किया-'सुंदर नए संसद भवन के उद्घाटन पर, जो एक बहादुर नई दुनिया में भारत के कदमों को प्रदर्शित करेगा और हमें सभी उन्नत राष्ट्रों के बीच जगह का गौरव प्रदान करेगा. जय हिंद. #MyParliamentMyPride.' इन तस्वीरों में हेमा संसद भवन की सीढ़ियों के पास और सदन में बेंच पर बैठी दिखाई दे रही हैं. वहीं एक तस्वीर में उन्हें संसद के अंदर दीवार के साथ खड़े देखा जा सकता है.
Day 1 - at the inaugural of the beautiful new Parliament building which will showcase India’s strides into a brave new world and give us pride of place among all the advanced nations. Jai Hind🙏 @narendramodi #MyParliamentMyPride pic.twitter.com/wGsKMqCPyy
— Hema Malini (@dreamgirlhema) May 28, 2023
हेमा मालिनी ने दिए खूबसूरत पेंटिंग्स के साथ पोज
एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने कुछ और फोटोज शेयर की. इन तस्वीरों में हेमा मालिनी संसद भवन के अंदर दीवारों पर बनी खूबसूरत पेंटिंग्स और डिजाइन्स के साथ पोज देते दिखाई दे रही हैं. इन फोटोज को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- 'खूबसूरती से तैयार की गई इमारत की और तस्वीरे. दीवारों पर पैनलों और भित्ति चित्रों (ग्रैफिटो) में हमारी सभी ऐतिहासिक महिमा दिखाई देती है. उन सभी कलाकारों को बधाई जिन्होंने इस दृष्टि को वास्तविकता बनाने के लिए इतनी मेहनत की है. देखने लायक और निश्चित रूप से एक दृश्य इंतज़ार के काबिल!'
More photos of the beautifully conceived building. All our itihasic glory reflected in the panels and murals on the walls. Congratulations to all the artists who have worked so hard to make this vision a reality🙏A sight worth seeing and certainly worth the wait! pic.twitter.com/65gLSwxn1V
— Hema Malini (@dreamgirlhema) May 28, 2023
एक तीसरे ट्वीट में अपनी फोटोज पोस्ट करते हुए हेमा मालिनी ने लिखा, 'कांस्य का लंबा नक्काशीदार पैनल सागर मंथन को दर्शाता है.'
The long bronze beautifully carved panel depicts the Sagar Manthan pic.twitter.com/CmK5hJeXx3
— Hema Malini (@dreamgirlhema) May 28, 2023
पीएम मोदी ने किया नए संसद भवन का उद्घाटन
बता दें कि 28 मई 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के नए संसद भवन का उद्घाटन किया है. इस सिलसिले में नेता से लेकर अभिनेता तक बधाई देते हुए ट्वीट कर रहे हैं. शाहरुख खान, अक्षय कुमार, रजनीकांत, सोनू सूद आदि ने नए संसद के उद्घाटन पर शुभकामनाएं दी हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























