बैकग्राउंड डांसर के तौर पर किया काम, पतली होने की वजह से फिल्म से हुईं रिजेक्ट, 'ड्रीम गर्ल' की ऐसी रही है करियर जर्नी
Hema Malini Birthday: हेमा मालिनी ने साउथ फिल्मों में भी काम किया है. उन्होंने बैकग्राउंड डांसर के तौर पर भी काम किया है. उस दौर में हेमा ने रिजेक्शन भी झेला.
Hema Malini Birthday: हेमा मालिनी बॉलीवुड की मोस्ट गॉर्जियस और टैलेंटड एक्ट्रेसेस में से एक हैं. एक्ट्रेस ने 70 के दशक में इंडस्ट्री पर राज किया है. उनकी एक्टिंग, डांसिंग और डायलॉग डिलीवरी खूब चर्चा में रही थी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि हेमा ने इंडस्ट्री में शुरुआती दिनों में काफी स्ट्रगल झेला है.
हेमा मालिनी ने झेला रिजेक्शन
न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, हेमा ने जब साउथ फिल्मों में काम किया था तब लुक्स की वजह से रिजेक्शन झेला था. 1963 में हेमा ने तमिल फिल्म में बैकग्राउंड डांसर के तौर पर काम किया था. वहीं एक तमिल प्रोजेक्ट Veniradai में हेमा को पतले होने की वजह से रिजेक्ट कर दिया था.
1968 में हेमा ने हिंदी फिल्मों में शुरुआत की. वो फिल्म सपनों का सौदागर में नजर आईं. इस फिल्म में वो राज कपूर के अपोजिट रोल में थीं. उनके काम की वजह से उन्हें 'ड्रीम गर्ल' का टाइटल मिला था. 1970 में रिलीज हुई फिल्म जॉनी मेरा नाम उनके लिए ब्रेकथ्रू साबित हुई.
View this post on Instagram
इन फिल्मों में हेमा ने किया काम
हेमा ने देव आनंद संग स्क्रीन स्पेस शेयर किया था. फिल्म हिट हुई थी. इसके बाद हेमा ने सीता गीता, अंदाज, सत्ते पे सत्ता और लाल पत्थर, शोले जैसी फिल्में की. फिल्म शोले में वो बसंती के रोल में नजर आई थीं. हेमा का ये रोल आज भी आइकॉनिक है. फिल्म में उन्होंने अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र संग स्क्रीन स्पेस शेयर किया था.
हेमा मालिनी को पिछली बार फिल्म शिमला मिर्च में देखा गया था. उन्होंने एक थी रानी ऐसी भी, अमन के फरिश्ते, बुड्ढा होगा तेरा बाप, बाबुल, वीर-जारा, हे राम, स्वामी विवेकानंद, आतंक, परम वीर चक्र, देश के दुश्मन, विजय, अपने अपने, सीतापुर की गीता जैसी फिल्में भी की हैं.
पर्सनल लाइफ में हेमा मालिनी ने एक्टर धर्मेंद्र संग शादी की है.
ये भी पढ़ें- VVKWWV BO Collection Day 4: घटी कमाई फिर भी राजकुमार राव की फिल्म ने निकाल लिया बजट, चार दिन में किया इतना कलेक्शन