STR Simbu से ब्रेकअप के बाद Hansika Motwani ने सोहेल को आसानी से नहीं कहा था 'हां', एक्ट्रेस ने लिए थे 8 साल
Hansika Motwani: हंसिका मोटवानी का कभी तमिल एक्टर सिंबु के साथ रिलेशनशिप था हालांकि दोनों का ब्रेकअप हो गया. वहीं एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें इसके बाद सोहेल को हां कहने में 8 साल लग गए थे.

Hansika Motwani On Sohael Khaturiya: हंसिका मोटवानी तब से सुर्खियों में बनी हुई हैं जब से उन्होंने सोहेल कथूरिया के साथ अपनी शादी की अनाउंसमेंट की थी. कपल ने पिछले साल दिसंबर में जयपुर के मुंडटोटा फोर्ट एंड पैलेस में रॉयल वेडिंग की थी. वहीं अपने एक नए इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने 2014 में पॉपुलर तमिल एक्टर एसटीआर सिंबु के साथ अपने ब्रेकअप को लेकर बात की. साथ ही बताया कि सोहेल में उन्हें अपना सच्चा प्यार मिला है.
सोहेल को ‘हां’ कहने में लग गए 7 से 8 साल
हंसिका ने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में खुलाया किया, "मुझे कई साल लग गए. मुझे किसी को हां कहने में कम से कम 7-8 साल लग गए. मैं प्यार में विश्वास करती हूं. मैं एक रोमांटिक इंसान हूं लेकिन मैं एक रोमांटिक होने के साथ बहुत एक्सप्रेसिव नहीं हूं. मैं मैरिज इंस्टीट्यूशन में विश्वास करती हूं और प्यार में विश्वास करती हूं. सच कहूं तो, मैंने समय लिया और किसी ऐसे पर्सन को हां कहना चाहती था जो हमेशा के लिए मेरा होगा. सोहेल साथ आए और उन्होंने मुझे यकीन दिलाया कि मैं प्यार में और भी ज्यादा विश्वास कर सकती हूं. उन्होंने सुनिश्चित किया कि वे मेरे लिए राइट पर्सन हैं. हां, भगवान का अपना तरीका था. ”
View this post on Instagram
हंसिका ने अपने पास्ट रिलेशनशिप को लेकर क्या कहा?
हंसिका ने अपने पिछले रिश्ते से सीखे सबक के बारे में बात करते हुए कहा कि हर रिलेशनशिप की एक नई शुरुआत होती है और उसका मंथन करने का अपना तरीका होता है. उन्होंने कहा कि पिछला रिश्ता अलग था और अब खत्म हो गया है और अब सोहेल के साथ, यह अलग है और इसका अपना तरीका है.
सिंबु ने हंसिका से ब्रेकअप पर क्या कहा था?
बीते दिनों सिंबु ने हंसिका से अपने ब्रेकअप को लेकर बात की थी. उन्होंने कहा था कि जब वह स्ट्रगल कर रहे थे तो एक्ट्रेस ने उन्हें धोखा दिया और इससे वे पूरी तरह से टूट गए थे. उनका रिश्ता लोगों की नज़रों में था और यह बहुचर्चित मामलों में से एक था. सिंबु भी हंसिका से शादी करने की उम्मीद कर रहे था लेकिन प्लानिंग के मुताबिक चीजें नहीं हुईं. हालांकि, उनके ब्रेकअप के पीछे की वजह क्या थी ये अभी भी सस्पेंस ही है.
Source: IOCL




















