बर्फिले तूफान में इस्तांबुल हवाईअड्डे पर पत्नी के साथ फंसे अभिनेता गुलशन देवय्या

मुंबई: अभिनेता गुलशन देवय्या और उनकी पत्नी केल्लीरो तजीफेता बर्फबारी की वजह से इस्तांबुल हवाईअड्डे पर फंसे हुए हैं. उन्हें वहां से भारत के लिए उड़ान भरनी थी. दोनों क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के लिए ग्रीस गए थे और वे एथेंस से मुंबई लौट रहे थे.
गुलशन ने शनिवार को ट्विटर कर कहा, "इस्तांबुल हवाईअड्डे पर फंसे हुए हैं. बर्फीले तूफान के कारण सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. यहां 12 घंटे से अधिक समय से फंसे हुए हैं. पूरा हवाईअड्डा बंद है." अपने अलगे ट्वीट में गुलशन ने अपनी यात्रा की जानकारी साझा की.
उन्होंने ग्रीस के शानदार स्थलों सहित घर के बने खाने की तस्वीरें साझा की. उनकी पिछली फिल्म 'ए डेथ इन द गंज' थी जिसमें उनके साथ कोंकणा सेन शर्मा थी. उनकी अगली फिल्म 'कैबरे' जल्द रिलीज होने वाली है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















