IMF लोन को लेकर गुल पनाग ने कसा पाकिस्तान पर तंज, बोलीं - ‘बधाई, हमें पैसों की जरूरत नहीं..’
Gul Panag On Pakistan IMF loan: पाकिस्तान को आईएमएफ लोन मिलने को लेकर एक्ट्रेस गुल पनाग ने उनपर तंज कसा और एक ट्वीट के जरिए करारा जवाब दिया. जानिए क्या बोलीं एक्ट्रेस

Gul Panag On Pakistan IMF Loan: भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को लेकर सेलेब्स भी सोशल मीडिया पर खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं. खबरों के अनुसार पाकिस्तान ने हाल ही में आईएमएफ लोन मिला है. जिसको लेकर अब एक्ट्रेस गुल पनाग पाक पर तंज कसती हुई नजर आई. एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर करते हुए पड़ोसी देश को बधाई देते हुए जबरदस्त ताना मारा है. जानिए उन्होंने क्या कहा...
पाकिस्तान को मिला IMF लोन
दरअसल हाल में सोशल मीडिय़ा पर पाक के एक पत्रकार शहबाज रजा ने एक पोस्ट शेयर की थी. जिसमें उन्होंने लिखा था कि, ‘भारत की एक शर्मनाक हार, IMF कार्यकारी बोर्ड ने 1 बिलियन की दूसरी लोन की किस्त को मंजूरी दे दी है. भारत ने इस लोन को रोकना चाहा, लेकिन वो अपनी कोशिश में फेल हो गया.’ इसी पर अब गुल पनाग ने एक शानदार ट्वीट किया और पाक को उनकी औकात दिखाई.
Sir, congratulations on another loan. With respect, we don’t need that money. You do.
— Gul Panag (@GulPanag) May 10, 2025
FYI, We have not taken any financial assistance from the IMF since 1993. Repayments of all the loans taken from International Monetary Fund have been completed on 31 May, 2000… https://t.co/jKS7v26bWQ
गुल पनाग ने दिया पाकिस्तान को करारा जवाब
गुल पनाग ने इस ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि, ‘सर, एक और ऋण के लिए बधाई. सम्मान के साथ, हमें उस पैसे की जरूरत नहीं है. वो आपको ही चाहिए थे. आपकी जानकारी के लिए एक और बात बता दूं कि हमने 1993 से IMF से कोई आर्थिक मदद नहीं ली है. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष से लिए गए सभी लोनों का पुनर्भुगतान 31 मई, 2000 को पूरा हो चुका है.’
सर्टिफाइड कमर्शियल पायलट थीं गुल
गुल पनाग के इस ट्वीट पर यूजर्स एक्ट्रेस की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, वाह क्या थप्पड़ मारा है.’ बता दें कि गुल पनाग एक्ट्रेस बनने से पहले एक सर्टिफाइड कमर्शियल पायलट थीं. फिर साल 1999 में उन्होंने मिस इंडिया का खिताब जीता और ग्लैमर वर्ल्ड में कदम रखा और बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में काम किया.
ये भी पढ़ें -
50 प्लस होकर भी दिखेंगी हसीन, अगर इन हसीनाओं की तरह चुनेंगी आउटफिट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















